अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. भारतीय रेल से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. रेलवे अपने यात्रियों की सहूलियत के लिए समय–समय पर सुविधाएं पेश करता रहता है. रेलवे के कई ऐसे जरूरी नियम हैं जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं. ये नियम आपकी यात्रा को आसान और आरामदायक बना देते हैं.
कई बार ऐसा भी होता है कि आपको अचानक कहीं जाना पड़ता है लेकिन आपको किसी भी ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाता है. ऐसे में तत्काल टिकट का विकल्प जरूर है लेकिन कई बार वहां भी निराशा ही हाथ लगती है. अगर आपको भी कभी अचनक यात्रा करनी पड़े तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बिना टिकट भी ट्रेन से सफ़र कर सकते हैं.
क्या है विकल्प?
रेलवे के नियमों (Indian Railways Rules) के अनुसार, अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और आपको कहीं जाना है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket Rules) लेकर भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं और सफर कर सकते हैं. इसके लिए आप ट्रेन में चढ़ने के बाद टीटीई से अपना रेफरेंस बनवा सकते हैं.
टीटीई नहीं रोक सकता
अगर ट्रेन में सीट खाली नहीं होगी तो टीटीई आपको सीट तो नहीं देगा लेकिन आपको ट्रेन से नीचे उतार नहीं सकता है. इस स्थिति में आपसे 250 रुपए की पेनल्टी के साथ आप जिस भी श्रेणी के कोच में होंगे उस हिसाब से किराया वसूल कर आपके गंतव्य स्टेशन तक की टिकट बना दी जाएगी. यानी आप आसानी से यात्रा कर सकेंगे. प्लेटफॉर्म टिकट (Benefits of Platform Ticket) से आप ट्रेन में चढ़ने के योग्य हो जाते हैं और आप जिस स्टेशन से प्लेटफॉर्म टिकट लिए हैं, आपको किराया भी उसी स्टेशन से चुकाना होगा. यानी यही आपका प्रस्थान स्टेशन होगा.