ट्रेन टिकट कैंसिल किए बिना बदल सकते हैं यात्रा की तारीख! यहां जानिए तरीका

जानिए भारतीय रेलवे का जरूरी नियम

ट्रेन टिकट कैंसिल किए बिना बदल सकते हैं यात्रा की तारीख! यहां जानिए तरीका

Indian Railways: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर नई सुविधाएं पेश करता रहता है. रेलवे के कई ऐसे नियम (Indian Railways Rules) हैं जो आपकी यात्रा को आसान और सुखद बनाते हैं. भारतीय रेल देश के विकास की रीढ़ मानी जाती है. लाखों लोग हर दिन ट्रेन से सफर करते हैं. ऐसे में आपको रेलवे से जुड़े जरूरी नियमों की जानकारी जरूरी होनी चाहिए. इसी में से एक नियम के बारे में हम आपको बता रहे हैं.

जानिए रेलवे का ये खास नियम

भारतीय रेलवे के एक नियम के अनुसार आप अपनी कंफर्म टिकट को कैंसिल किए बगैर अपनी यात्रा की तारीख को बदल भी सकते हैं. इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देने होंगे. दरअसल, ज्यादातर लोग ट्रेन में कंफर्म सीट के लिए कुछ दिन पहले ही टिकट ले लेते हैं. लेकिन कई बार अचानक यात्रा की तारीख में बदलाव करना पड़ता है और ऐसी स्थिति में आप टिकट कैंसिल करवा देते हैं. इसके बाद, यात्रा की नई तारीख के लिए कंफर्म टिकट लेने की कोशिश करते हैं. अगर आपने भी कभी कंफर्म टिकट लिया है और अचानक आपके भी यात्रा की तारीख में बदलाव हो गया है तो अब आपको टिकट कैंसिल करवाने की जरूरत नहीं है. आप अपनी टिकट पर यात्रा की तारीख बदलवा सकते हैं.

क्या है प्रक्रिया?

कंफर्म टिकट पर अपनी यात्रा की तारीख बदलने के लिए आपको ट्रेन छूटने से कम से कम 48 घंटे पहले रिजर्वेशन काउंटर पर अपना टिकट जमा करना होता है. इसके साथ ही आपको टिकट में नई तारीख के लिए आवेदन भी करना होगा. इसमें आप चाहें तो अपने कोच की श्रेणी भी बदल सकते हैं. रेल विभाग को आपका आवेदन मिलने के बाद, आपकी यात्रा की तारीख और कोच की श्रेणी दोनों बदल जाएगी. इसके लिए रेलवे आपसे कोई चार्ज नहीं लेती है लेकिन अगर आप कोच श्रेणी बदलते हैं तो आपके उसका शेष किराया जरूर देना होगा. यानी कुल मिलाकर आप बिना एक पैसे खर्च किए अपने टिकट पर यात्रा की तारीख बदल सकते हैं.

Published - June 8, 2023, 05:55 IST