अगर आप भी रेल (Indian Railways) से यात्रा करते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. कई बार ऐसा होता है कि आपके पास ट्रेन की कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) होती है लेकिन आपको अचानक सफर का प्लान बदलना पड़ता है. ऐसे में अगर आपकी जगह कोई और सफर करना चाहे तो आप उसे अपनी कंफर्म टिकट दे सकते हैं. यानी आपकी कंफर्म टिकट पर कोई ‘दूसरा व्यक्ति’ यात्रा कर सकते है. रेलवे की तरफ से ये खास सुविधा यात्रियों को दी जाती है.
रेल यात्रियों को मिलती है बड़ी सुविधा
रेल सफ़र केदौरान कई बार यात्रियों के सामने कंफर्म टिकट की समस्या आती है. ऐसे में अगर आपका अपना कोई आपके गंतव्य स्टेशन की कंफर्म टिकट कैंसिल करवा रहा है तो आप उसकी टिकट पर यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ेगी. बहुत कम यात्रियों को रेलवे की इस सुविधा के बारे में जानकारी है.
आपकी कंफर्म टिकट पर कोई और कर सकता है सफर
कोई यात्री अपना कंफर्म टिकट किसी और को ट्रांसफर करना चाहता है तो उसे ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले रिक्वेस्ट के रूप में एक आवेदन देना पड़ता है. इसके बाद आपकी टिकट पर आपका नाम यात्रा करने वाले सदस्य का नाम डाल दिया जाता है. इस तरह से आपकी टिकट उस व्यक्ति की हो जाती है जिसके नाम पर आपने टिकट ट्रांसफर किया है.
ऐसे करें आवेदन
अगर आप सरकारी कर्मचारी है और आपको ड्यूटी पर जाना है तो आप ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले रिक्वेस्ट आवेदन भेज सकते हैं, जबकि अगर आपको किसी शादी या त्यौहार या किसी तरह के फंक्शन में जाना है तो आपको 48 घंटे पहले रिक्वेस्ट आवेदन देना होगा. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. भारतीय रेलवे ने बताया है कि रेल यात्री इस तरह से टिकटों का ट्रांसफर जीवन में सिर्फ एक बार ही कर कसते हैं.