Book Train Ticket Online: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए काम की खबर है. कई बार त्योहारी सीजन के समय या अचानक सफर के लिए ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिलता है. ऐसे में सेकंड क्लास यानी जनरल में सफर करना ही विकल्प होता है. लेकिन जनरल की टिकट लेने के लिए स्टेशन पर लंबी लाइन लगानी पड़ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन जनरल टिकट ले सकते हैं.
गौरतलब है कि भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. कभी छोटी दूरी तो कभी रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में लोग जनरल डिब्बे में सफर करते हैं. ऐसे में इंडियन रेलवे यात्रियों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन सेकंड क्लास की टिकट खरीदने की सुविधा देता है. रेलवे ने अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम यानी UTS ऐप को एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है. यूजर्स इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर पेमेंट ऑप्शन चुनकर टिकट बुक कर सकते हैं. आइये जानते हैं आप इस ऐप से कैसे बुक कर सकते हैं टिकट.
– ऑनलाइन जनरल की टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आप UTS ऐप डाउनलोड करें.
– अगर आप एंड्रॉइड यूजर्स हैं, तो गूगल प्ले स्टोर से और अगर iOS यूजर्स हैं, तो ऐपल ऐप स्टोर से इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं.
– अब इस ऐप पर खुद का रजिस्ट्रेशन करें.
– इसके बाद आप यहां पेमेंट का विकल्प चुनें और उसकी मदद से रिचार्ज करें
– अब आप अपने ऑरिजिन स्टेशन और डेस्टिनेशन डाल कर टिकट बुक करें. (यानी कहां से कहां तक जाना है ये डालना अनिवार्य है)
– स्टेशन की दूरी के हिसाब से आपका किराया आपके रिचार्ज से कट जाएगा.
– पेमेंट पूरा होने पर आपके ऐप में टिकट दिख जाएगा.
आप इस टिकट को ऐप में सेव रख सकते हैं या फिर सुविधा के हिसाब से प्रिंट करवा सकते हैं.
– ऑनलाइन जनरल टिकट पेपरलेस होगा.