Indian Railways: आपके काम आएंगे रेलवे के ये खास नंबर

रेलवे के ये नंबर हैं जरूरी, एक फोन से हो जाएंगे सारे काम

Indian Railways: आपके काम आएंगे रेलवे के ये खास नंबर

Indian Railway Number: अगर आप भी रेल से सफर करते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है. भारतीय रेल की तरफ से यात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं, जिससे उनकी यात्रा सुखद हो सके. रेल टिकट की बुकिंग ट्रेन सफर के दौरान प्लेटफॉर्म से लेकर यात्रा के दौरान ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं के लिए रेलवे कुछ जरूरी फोन नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर कॉल कर आप अपनी यात्रा को और ज्यादा आरामदायक बना सकते हैं. ये नंबर आपको रेल यात्रा से जुड़ी सभी जानकारियों को अपडेट करते हैं.

डिजिटल हो रहे भारत में ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे हैं. यही वजह है कि रेलवे ने भी अब अलग-अलग सुविधाओं के लिए अपने टोल फ्री नंबरों को जारी किए हैं. ये नंबर इतने काम के हैं कि आप इस पर कॉल करके अपनी यात्रा से संबंधित जानकारी जैसे- ट्रेन टाइम, ट्रेन की स्थिति, प्लेटफ़ॉर्म स्थिति, पेंट्री आदि सभी जानकारी ले सकते हैं. इससे आप अपना पीएनआर स्टेटस भी जान सकते हैं. इतना ही नहीं, इसकी मदद से सफर के दौरान होने वाली परेशानियों को लेकर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. अगर आपके पास भी ये नंबर नहीं हैं तो आइए आपको बताते हैं कौन सा नंबर किस काम आता है.

ये हैं जरूरी नंबर
139 (पीएनआर, किराया पूछताछ, कैंसिलेशन, सीट उपलब्धता, ट्रेन की स्थिति)
138 (शिकायत दर्ज के लिए नंबर)
1800111139 (सामान्य पूछताछ के लिए)
1800111322 (रेलवे पुलिस की मदद के लिए)
1800111321 (खानपान से जुड़ी शिकायत या सुझाव के लिए)
155210 (विजिलेंस के लिए)
182 (बच्चों और महिलाओं की मदद के लिए हेल्पलाइन)
1512 (राज्य जोनल-वार रेलवे पुलिस के लिए)
1098 (खोए/लापता बच्चे को ढूंढने के लिए)
1323 (ई-कैटरिंग की जानकारी के लिए)

Published - July 10, 2023, 07:19 IST