अब अपने पसंसीदा नाम से खुलवा सकेंगे बैंक खाता

इंडियन ओवरसीज बैंक ने माई अकाउंट और माई नेम नाम की स्कीम शुरू की है.

अब अपने पसंसीदा नाम से खुलवा सकेंगे बैंक खाता

आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर लोग अपने निकनेम या उपनाम से अकाउंट बनाना पसंद करते हैं… लेकिन अब आप अपने पसंदीदा नाम से अपना बैंक से भी खाता खोल सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र का इंडियन ओवरसीज बैंक अपने ग्राहकों को अपने पंसदीदा नाम से खाता खोलने का मौका दे रहा है. यानी बैंक में अपने असली नाम की जगह ‘किसी भी नाम से खाता खोल सकते हैं’. ऐसी सुविधा शुरू करने वाला यह पहला बैंक है.

इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ने माई अकाउंट और माई नेम नाम की स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत आपके नाम में 7 अक्षर, 7 अंक या फिर 7 अंकों और अक्षरों का संयोजन हो सकता है. उदाहरण के तौर पर खाते का नाम ANAMIKA, ANA1703 या 1703996 हो सकता है. इससे ग्राहकों को अपने 15 अंकों की खाता संख्या याद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये स्कीम बैंक के 49 क्षेत्रीय ऑफिस में उपलब्ध है. ये स्कीम बैंक के बचत खाता, एचएनआई खाता और सैलरी अकाउंट के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

बता दें कि इन्डियन ओवरसीज बैंक ने बीते दिनों 444 दिन की खास FD भी शुरू की थी. बैंक की 444 दिन की FD पर 7.25 फीसद का ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.75 फीसद है. सुपर सीनियर सिटीजन 8 फीसद तक 444 दिन की FD पर 8 फीसद तक का ब्याज कमा सकते हैं.

Published - June 13, 2023, 05:21 IST