अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, कई ई-कॉमर्स कंपनियां क्रेडिट कार्ड पर अच्छे ऑफर्स देती है. ऐसे में लोग पूरे महीने मजे से शॉपिंग करते हैं और महीने के अंत में इसका बिल भरते हैं. ग्राहकों के बिल भुगतान की स्थिति को देखते हुए कंपनियां क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने का ऑफर देती है. आइए जानते हैं आप किस तरह से अपने क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड कर सकते हैं और अपग्रेड करते समय आपको किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
क्या है क्रेडिट कार्ड अपग्रेड?
जब आप किसी बैंक या कंपनी से क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको बेसिक क्रेडिट कार्ड दिया जाता है. इसके बाद आगे चलकर आप अपनी जरूरत और इनकम के अनुसार क्रेडिट कार्ड लिमिट को बढ़ा सकते हैं. इसके बाद आपकी भुगतान की स्थिति को देखते हुए क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराने का विकल्प मिलता है. इसके साथ आपको कई नई सुविधाएं मिलती हैं. लेकिन, इसके लिए आपको ज्यादा चार्ज भी देना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी
अपना क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करवाना चाहते हैं तो पहले इन बातों का ख्याल रखें.
क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराते समय इन बातों का ख्याल रखें
– अपने कमाई के अनुसार,अपने खर्च को देखते हुए ही क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराने का फैसला लें.
– दूसरों को देखकर या कंपनी की तरफ से दिए गए ऑफर्स को देख कर क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराने का फैसला न लें, वरना आप बेवजह कर्ज के जाल में फंस सकते हैं.
– क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराते समय कार्ड पर लगने वाले एनुअल फीस को अच्छे से चेक कर लें.
– दरअसल, ज्यादा फैसिलिटी वाले क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस भी ज्यादा होता है.
– क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराते समय रिवॉर्ड प्वाइंट्स की जानकारी जरुर लें.
– कार्ड अपग्रेड से पहले यह जान लें कि आपको किस तरह के बिल भुगतान के लिए कितने पॉइंट्स मिल रहे हैं.
– जैसे- शॉपिंग, फ्यूल रिचार्ज, किसी तरह के बिल का भुगतान आदि में आपको कितने रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे यह जांच लें.
– कभी भी बैंक की जबरदस्ती या कन्विंस करने पर क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराने का फैसला न लें, वरना इसके फायदे से ज्यादा ये आपके ऊपर भारीपड़ सकता है.