घर बैठे कैसे अपडेट करें PAN कार्ड का एड्रेस?

आधार कार्ड से आसानी से बदल सकते हैं पैन कार्ड में एड्रेस, यहां जानिए पूरा प्रॉसेस

घर बैठे कैसे अपडेट करें PAN कार्ड का एड्रेस?

PAN Card Update: आधार कार्ड और पैन कार्ड (PAN Card) बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं. इनके बिना सरकारी और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ा काम करना मुश्किल है. इतना ही नहीं, भारत में आपको किसी तरह का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए या लेनदेन के लिए भी इनकी जरूरत पड़ती है. इसकी मदद से आप सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं.

पैन (PAN) में एड्रेस अपडेट रहना जरूरी

अगर आपके पैन कार्ड (PAN Card Latest Update) में पुराना एड्रेस दर्ज है और आप इसे अपडेट करना चाहते हैं तो इसमें आपको कुछ मिनटों का समय लगेगा. दरअसल, पैन कार्ड के बिना आप बैंक खाता खुलवाने, प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने, ज्वेलरी खरीदने और बेचने, इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने जैसा कोई भी काम नहीं कर सकते हैं. इसलिए इसका अपडेट रहना बहुत जरूरी है. कई बार लोग किराए के मकान को बदलते रहते हैं. ऐसे में पैन कार्ड में आपका नया एड्रेस अपडेट (How To Update Address In PAN Card) रहना जरूरी है. आप आधार कार्ड की मदद से आसानी से घर बैठे पैन कार्ड में अपना एड्रेस बदल सकते हैं. गौरतलब है कि पैन कार्ड (PAN Card News) आयकर विभाग जारी करता है जबकि आधार कार्ड यूआईडीएआई जारी करता है. अगर आपको भी पैन में एड्रेस अपडेट करना है तो जाने लीजिए इसके आसान प्रोसेस.

ऐसे करें पैन में एड्रेस अपडेट

– पैन में एड्रेस अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले UTIITSL की वेबसाइट पर जाएं.
– यहां पर आप ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड और पैन कार्ड का एड्रेस बदल सकते हैं.
– पैन कार्ड में एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं तो आप आधार की मदद से आसानी से कर सकते हैं.
– यहां पर आप पैन कार्ड अपडेट करने या करेक्शन करने का विकल्प चुनें.
– अब पैन कार्ड डिटेल सेलेक्ट करें और अगले पेज पर जाएं.
– इसके बाद आप अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करें.
– अब आप अपने आधार ई-केवाईसी एड्रेस अपडेट के विकल्प को चुनें. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी पूर्वक भर कर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
– इसमें आपको अपना आधार नंबर, ईमेल और मोबाइल नंबर देकर ‘सबमिट’ करें.
– अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे दर्ज कर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपका एड्रेस अपडेट हो जाएगा.

Published - June 15, 2023, 05:17 IST