पैन कार्ड में घर बैठे कैसे अपडेट करें एड्रेस?

कुछ आसान प्रक्रिया को फॉलो कर इसे अपडेट कर सकते हैं.

पैन कार्ड में घर बैठे कैसे अपडेट करें एड्रेस?

बड़े वित्तीय लेनदेन के लिए स्थायी खाता संख्या (PAN) जरूरी होता है. पैन कार्ड पर हालांकि आपके निवास का पता दर्ज नहीं होता लेकिन जब आईटीआर और फॉर्म-16 में में आपका पता पैन कार्ड के आधार पर ही दर्ज होता है. ऐसे में इसका अपडेट होना जरुरी है. अगर आप अपना घर बदल रहे हैं या शहर बदल रहे हैं तो आपको अपने पैन कार्ड पर एड्रेस अपडेट कराना बहुत जरूरी है. इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप कुछ आसान प्रक्रिया को फॉलो कर इसे अपडेट कर सकते हैं.

क्या है प्रक्रिया?
– इसके लिए आप सबसे पहले पैन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pan.utiitsl.com/ पर जाएं.
– अब होम पेज पर नीचे स्क्रॉल कर ‘PAN SERVICES’ में’ Facility for address update in PAN database through eKYC mode’ का विकल्प चुनें.
– अब आपके सामने नया पेज खुलेगा. जहां आपको एक नया पेज नीचे की फोटो की तरह दिखेगा.
– इसमें मांगी गई जानकारियां जैसे- पैन, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरें.
– अब आप ‘Address Update Source’ में ‘Aadhar Base e-KYC address Update’ को सलेक्ट करें.
– फिर नीचे दिए कैप्चा को बॉक्स में भरकर ‘Submit’ करें.
– इसके बाद आप एक नए पेज पर जाएंगे, जहां आपको डिटेल्स वेरीफाई करनी होगी. फिर कैप्चा भरें और डिक्लेयरेशन को टिक कर सबमिट कर दें.
– इसके बाद आपके आधार नंबर पर जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, उस पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा. इसे भरें और सबमिट करें.
– अब आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा जिसपर आपके आधार में मौजूद एड्रेस दिख रहा होगा. अब फिर कैप्चा को भरने पर यही एड्रेस पैन कार्ड में अपडेट कराने के लिए सबमिट करें.
– इसके बाद अगले पेज में आपके पैन कार्ड में आपके एड्रेस को अपडेट करने की रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली गई है, इसका मेसेज दिखेगा.
– अब इसके एक हफ्ते बाद आपके पैन कार्ड में नया एड्रेस अपडेट हो जाएगा.
– इसके बाद आप जब भी पैन कार्ड ऑर्डर करेंगे, आपके नए एड्रेस पर भेजा जाएगा.

Published - May 23, 2023, 09:11 IST