सस्ते में कैसे करें वैकेशन की प्‍लानिंग, ये 9 टिप्‍स आएंगे काम

महंगाई की मार आपकी छुट्टियों पर न पड़े और आप सस्ते में vacation का लुत्‍फ उठा सकें इसके लिए सही प्‍लानिंग जरूरी है

सस्ते में कैसे करें वैकेशन की प्‍लानिंग, ये 9 टिप्‍स आएंगे काम

मैदानी इलाकों में गर्मी नए रिकॉर्ड बना रही है. गर्मी से परेशान बहुत सारे लोग पहाड़ों पर छुट्टियां मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन महंगाई के चलते फ्लाइट, बस टिकट, होटल सब कुछ बजट से बाहर हो गया है. ऐसे में किस तरह करें प्लानिंग कि महंगाई की मार आपकी छुट्टियों पर न पड़े और आप सस्ते में पूरी छुट्टियों का लुत्‍फ उठा सकें. इसके लिए ये 9 टिप्‍स बेहद कारगर साबित हो सकते हैं.

फ्लाइट टिकट बुकिंग में ध्‍यान रखें ये बातें

किसी बुकिंग साइट से सीधे फ्लाइट बुक करने के बजाए ऐसी साइट का इस्तेमाल करें जो फ्लाइट्स की कीमत कंपेयर कर आपको सबसे सस्ती फ्लाइट दिखाती हैं. Skyscanner, Momondo और Google flights कुछ ऐसी साइट्स हैं जो आपके लिए अलग-अलग फ्लाइट बुकिंग साइट पर किराये की तुलना करते हैं. इनकी मदद से आप उस साइट से टिकट बुक करें, जहां आपको सबसे सस्ता टिकट मिल रहा हो.

मिलेगी बेस्‍ट होटल डील

होटल रूम की बुकिंग करते समय भी आपको Trivago.com, Fareprice.com, Tripadvisor जैसे होटल सर्च इंजन का इस्तेमाल करना चाहिए, जो होटल बुकिंग साइट पर उपलब्ध होटलों के किराये को कंपेयर करते हैं. ये सर्च इंजन पर एक ही होटल का सबसे सस्ता किराया दिखाएंगे और आपको सबसे अच्छी डील मिलेगी.

अच्छे ट्रैवल प्लानर बनें

बेहतर ट्रिप के लिए यात्रा की प्लानिंग थोड़ी पहले से शुरू कर दें. अमूमन जैसे-जैसे दिन करीब आता है, बस/फ्लाइट के टिकट या होटल का किराया बढ़ जाता है. इसलिए पहले बुकिंग कराने से आप कुछ पैसे बचा सकते हैं. साथ ही वीकेंड पर ट्रैवल से बचें. वीकेंड पर चाहे फ्लाइट हो या होटल का किराया, सब महंगे हो जाते हैं.

क्रेडिट कार्ड का भरपूर इस्तेमाल करें

क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले एयर माइल्स से आप फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. इससे बुकिंग पर आपको फ्लाइट, बस या होटल बुकिंग पेमेंट पर ऑफर मिलते हैं. इससे आप अच्‍छे पैसे बचा सकते हैं.

को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड भी आएगा काम

अगर आपके पास को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हैं तो उसका इस्तेमाल करके भी छूट हासिल कर सकते हैं. कई बड़ी होटल चेन्स, एयरलाइन्स और बुकिंग साइट्स बैंकों के साथ मिलकर अपना क्रेडिट कार्ड इश्यू करते हैं. आप इन कार्ड का इस्तेमाल कर भी पैसे बचा सकते हैं क्योंकि इनसे आपको बुकिंग में छूट, रिवॉर्ड प्वाइटंस और कई दूसरी सुविधाएं मिलती हैं. इन रिवॉर्ड प्वाइंट्स की मदद से आपको अगली बुकिंग में और डिस्काउंट भी मिलता है.

होटल की जगह ये होगा सस्‍ते का सौदा

अगर दोस्तों का कोई ग्रुप है या फैमली ट्रिप है तो होटल के कई कमरे बुक करने के बजाए AirBnB जैसी साइट्स का इस्तेमाल कर पूरी प्रॉपर्टी बुक कर सकते हैं. इससे खर्च कम पड़ेगा. वहां आप अपने लिए खाना भी बना सकते हैं. इस तरह एक बड़ी कॉस्ट कटिंग हो जाएगी.

लॉयल्‍टी प्रोग्राम पर मिलेंगे ऑफर्स

आप किसी होटल चेन का, या फिर किसी बुकिंग साइट का loyalty program ले सकते हैं. इस तरह के साइट से आप होटल के अलावा फ्लाइट और बस टिकट की बार-बार बुकिंग करते हैं तो वो आपको किराये में डिस्काउंट और दूसरी तरह की सुविधाएं देते हैं. साथ ही आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी मिलेंगे जिनका इस्तेमाल आप अगली बुकिंग में कर सकते हैं.

हॉस्‍टल भी है अच्‍छा विकल्‍प

अगर आप सोलो ट्रैवलर हैं, यानी अकेले ट्रैवल करने का प्लान है तो होटल में रुकने के बजाए किसी बैकपैकर्स हॉस्टल में रुक सकते हैं. इस समय देश के ज्यादातर बड़े पर्यटन स्थलों में ऐसे बैकपैकर्स हॉस्टल हैं जहां किराया 200-250 रुपए प्रति नाइट से शुरू होता है. इस तरह आप अपने स्टे में काफी पैसे बचा सकते हैं.

कारपूलिंग का ले सकते हैं सहारा

अगर आप सोलो ट्रैवलर हैं तो आउटस्टेशन के लिए कारपूलिंग का सहारा ले सकते हैं. BlaBlaCar, Quick Ride और sRide जैसे कारपूलिंग ऐप्स हैं, जहां आप ट्रैवल डेस्टिनेशन के लिए कारपूलिंग कर सकते हैं. इससे आप फ्लाइट या बस के महंगे किराए से बच सकते हैं और आराम के साथ ट्रैवल भी कर सकते हैं.

Published - May 18, 2024, 01:31 IST