बच्चे के आधार के लिए कैसे करें अप्लाई?

5 साल से कम के बच्चे का आधार कार्ड 5 साल तक वैलिड रहता है.

बच्चे के आधार के लिए कैसे करें अप्लाई?

भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है. अब बच्चे के पैदा होते ही माता-पिता को उसका आधार कार्ड को बनवा लेना चाहिए. आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ऑनलाइन बाल आधार कार्ड पंजीकरण की सुविधा दे रहा है. यानी अब आप घर बैठे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आप चाहें तो कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) या आधार सेवा केंद्रों के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

UIDAI दे रहा सुविधा

आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति के बायो-मेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट) और आईरिस (रेटिना स्कैन) को कैप्चर कर उसकी विशिष्ट पहचान के लिए उसे 12 अंकों की एक खास संख्या देता है जिसे आधार नंबर कहते हैं. लेकिन नवजात बच्चे या 5 साल से कम उम्र के बच्चे के उंगलियों के निशान और आईरिस बदलते रहते हैं इसलिए यूआईडीएआई ने बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की है. यह आधार कार्ड 5 साल तक वैलिड रहता है. इसके बाद इसे अपडेट कराना पड़ता है.

बाल आधार कार्ड के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

> माता या पिता किसी एक का आधार कार्ड
> बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
> मान्यता प्राप्त स्कूल आईडी या फोटो आईडी

कैसे करें बाल आधार कार्ड अपडेट:

1: सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट ओपन करें.
2: अब यहां आधार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
3: इसके बाद, बच्चे का नाम, माता-पिता का नंबर, ई-मेल एड्रेस और अन्य मांगी गई जानकारियां भरें.
4: अब डेमोग्राफिक्स की विस्तृत जानकारी भरें.
5. फिक्स अपॉइंटमेंट टैब पर क्लिक करें और यहां आप अपने रजिस्ट्रेशन की तिथि तय करें.

Published - May 19, 2023, 08:25 IST