म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें

म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) की ओर से मैनेज किया जाता है. इसमें पैसा अलग-अलग एसेट में लगाया जाता है

  • Updated Date - June 8, 2023, 09:33 IST
म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें

pic: tv9 gujrati

pic: tv9 gujrati

बैंक और डाकघर की परंपरागत स्‍कीमों के अलावा अब लोग निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड में भी दिलचस्‍पी दिखा रहे हैं. इसमें अलग-अलग एसेट में पैसा लगाने की वजह से ज्‍यादा अच्‍छा रिटर्न मिल जाता है. इस वजह से लोग अब म्यूचुअल फंड की ओर आकर्षित हो रहे हैं. अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो पहले इसकी बारीकियों को अच्‍छे से समझ लें. इससे आप अपने पोर्टफोलियों को बेहतर बना पाएंगे, साथ ही बेहतर रिटर्न भी हासिल कर सकेंगे.

निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान
– एक्सपर्ट के अनुसार अगर आप म्‍यूचुअल फंड में पहली बार निवेश कर रहे हैं तो इंडेक्स फंड से शुरुआत करनी चाहिए. इंडेक्स फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड या एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है जो मार्केट इंडेक्स के रिटर्न को ट्रैक करता है. इसमें विविधता ज्‍यादा और जोखिम कम होता है. यही वजह है कि शुरुआती दौर के निवेशकों के लिए ये बेहतर होता है.

– म्‍यूचुअल फंड से जुड़ी बारीकियों को समझने के बाद आगे की प्‍लानिंग पर ध्‍यान दें. सबसे पहले यह समझें कि आपकी जोखिम लेने की क्षमता कितनी है. इसी के आधार पर लार्ज, मिड या स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर विचार करें.

– अगर आप इक्विटी फंड में निवेश की सोच रहे हैं तो इसे तभी चुनें जब आप ज़्यादा जोखिम उठाने को तैयार हों और इसकी समय सीमा 5 वर्ष से अधिक हो. अगर आप मध्‍यम स्‍तर का जोखिम उठा सकते हैं, तो आपके लिए हाइब्रिड फंड अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है. वहीं अगर आप बहुत कम जोखिम के साथ निवेश करना चाहते हैं तो डेट फंड एक अच्‍छा विकल्‍प होगा.

– म्‍यूचुअल फंड चूंकि फंड मैनेजर की ओर से मैनेज किए जाते हैं. इसलिए इसे मैनेज करने वाली कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड जरूर चेक करें, जैसे- कंपनी कब से फंड मैनेज कर रही है, क्‍या वह ज्‍यादा जोखिम के साथ छोटी कंपनियों में निवेश कर ज़्यादा लाभ कमा रही है या फंड को अलग-अलग एसेट में लगा रही है. साथ ही कितना पैसा इक्विटी में लगाया गया है और कितना डेट में? अगर फंड मैनेजर का प्रदर्शन बेहतर हो तभी उनका चुनाव करें.

– म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले एक्सपेंस रेश्यो का भी ध्‍यान रखना जरूरी है. एक्सपेंस रेश्यो वह फीस होती है जिसे आप AMC को अपना फंड मैनेज करने के लिए देते हैं. इसलिए ये जितना कम होगा आपको उतना ही ज्‍यादा फायदा मिलेगा.

क्‍या होते हैं म्‍यूचुअल फंड?
म्यूचुअल फंड को एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) की ओर से मैनेज किया जाता है. इसमें कई निवेशकों का पैसा एक जगह जमा किया जाता है और बाद में इस फंड से बाज़ार में निवेश किया जाता है. म्‍यूचुअल फंड में पैसा अलग-अलग एसेट में लगाया जाता है. इसमें आपको कम निवेश में कई स्टाक और बॉन्‍ड लेने की सुविधा मिलती है. इसी के चलते रिटर्न अच्‍छा मिलता है.

Published - June 8, 2023, 09:33 IST