कई बार अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में लोग बैंक से या कर्ज़ (Loan) देने वालीं संस्थाओं से कर्ज लेते हैं. लेकिन कई बार सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर खराब होने के चलते आपको लोन नहीं मिलता है. ज्यादातर लोन देने वाली संस्थाएं आपके सिबिल और आपकी सैलरी या इनकम को देखकर ही लोन ऑफर करती है. दरअसल, आपकी क्रेडिट रेटिंग आपके लोन चुकाने की क्षमता को बताती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे आप आसानी से लोन (How To get Loan With Low Cibil Score) ले सकते हैं.
एक NBFC से लोन के लिए आवेदन करें
अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब है तो आप NBFC से लोन ले सकते हैं. ये कम क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को भी लोन आसानी से लोन दे देती है. लेकिन ध्यान रहे, NBFC से लिए जाने वाले लोन पर आपको बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज दर चुकाना पड़ सकता है.
लोन की रकम रखें कम
अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब है तो कोई भी संस्था आपको लोन देने से मना कर सकती है. दरअसल, ऐसे ग्राहकों को जोखिम वाले ग्राहक की लिस्ट में रखा जाता है. यानी ऐसे ग्राहक जो लोन चुकाने में सक्षम नहीं होते हैं. इसलिए आप कम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक बार जब आपकी सिबिल अच्छी हो जाए तब आप अधिक रकम के लिए कोशिश कर सकते हैं.
ज्वाइंट लोन है विकल्प
अगर आप भी लोन के मामले में जोखिम वाले ग्राहक हैं तो आप ज्वाइंट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. या फिर आप किसी बेहतर सिबिल स्कोर वाले इंसान को अपने गारंटर के रूप में रख सकते हैं. इससे आपको आसानी से लोन मिल जाएगा. दरअसल, आपके लोन चुकाने की जिम्मेदारी आपके गारंटर पर आ जाती है.
एडवांस सैलरी के लिए कर सकते हैं आवेदन
अगर आपको पैसे की तुरंत जरूरत है और आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आप एडवांस सैलरी के लिए कोशिश कर सकते हैं. दरअसल, कई कंपनियां एडवांस सैलरी के रूप में भी लोन देती हैं. इसमें आपको आपके वेतन का 50 फीसद लोन के रूप में मिलता है. इसमें आपको कोई बड़ी औपचारिकताएं नहीं करनी पड़ती.
गोल्ड लोन देगा राहत
अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो गोल्ड लोन आपक लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. यह एक सुरक्षित लोन होता है जिसमें आप अपने सोने को गिरवी में रख कर उसके एवज में लोन लेते हैं. इसमें भी आपको बहुत कम औपचारिकता करनी पड़ती है. इसमें आपको आसानी से लोन मिल जाता है.
एफडी पर लें पर्सनल लोन
आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस या बैंक की एफडी पर भी लोन ले सकते हैं. इसमें आपको आपकी एफडी की जमा ड्रोन से एक या दो फीसद से अधिक पर लोन मिल जाएगा. यानी अगर आपको पैसे की जरूरत है तो यह लोन भी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
बीमा पॉलिसी पर ले सकते हैं लोन
अगर आपने कोई बीमा पॉलिसी ले रखी है तो आपके संकट के समय के लिए यह भी एक बहतर विकल्प है. आप इस पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं. इसकी ब्याज दरें भी कम होती है. इसमें अप अपने बीमा को बैंक के नाम पर असाइन कर लोन ले सकते हैं. जब आप बैंक का क़र्ज़ चुका लेते हैं तो बैंक वापस आपके बीमा को आपके नाम पर री-असाइन कर देता है
पी2पी प्लेटफॉर्म भी है मददगार
भारत में पिछले कुछ समय से पीयर-टू पीयर लेंडिंग (P2P) का चलन बढ़ा है. अगर आपको भी तुरंत पैसे चाहिए तो आप पी2पी प्लेटफॉर्म से लोन ले सकते हैं. इसमें ब्याज दरें ज्यादा होती है लेकिन ये आपको खराब क्रेडिट स्कोर के बावजूद लोन दे सकते हैं.
नियमित रूप से चेक करें सिबिल स्कोर
आप समय-समय पर अपना सिबिल स्कोर जरूर चेक करते रहें. दरअसल, कई बार आपको पता भी नहीं चलता है औत्र आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो जाता है. ध्यान रहे, अगर आप बैंक फ्रॉड के शिकार होते हैं तब भी आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो सकता है. इसके लिए आप समय से अपने बैंक से संपर्क करें और उन्हें स्थिति से अवगत कराएं.