बचत खाते में जमा रकम पर ज्यादातर बैंक सालाना 2.70 से 3.5 फीसद ब्याज दे रहे हैं. यह बात सभी जानते हैं कि FD में सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है. लेकिन FD में निवेश करने के बाद पैसा ब्लॉक हो जाता है. आप जब चाहे उसे नहीं निकाल सकते हैं. हालांकि अब समस्या का हल कोटक महिंद्रा बैंक की नई योजना के पास हैं. कोटक महिंद्रा बैंक ने हाल ही में एक्टिव मनी लॉन्च किया है. इस योजना में निवेशकों को 7 फीसद का सालाना ब्याज मिलेगा. यानी बचत खाते की तुलना में दोगुनी कमाई. इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें सेविंग्स अकाउंट की तरह खाते से कभी भी पैसा निकाल सकते हैं.
कैसे उठाएं फायदा?
कोटक महिंद्रा बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने पर आपको एक्टिव मनी का विकल्प चुनना होगा. इसमें एक तय लिमिट यानी मिनिमम थ्रेशहोल्ड तक आपका पैसा सेविंग अकाउंट में जमा रहेगा. तय सीमा से ज्यादा राशि को फिक्स्ड डिपॉजिट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा, जहां ग्राहक को सालाना 7 फीसद का ब्याज मिलेगा. मान लीजिए आपने 25 हजार रुपए अपने सेविंग अकाउंट में जमा कराएं और सेविंग्स अकाउंट में तय सीमा 10 हजार रुपए है. तो सेविंग्स अकाउंट में जमा इन 10 हजार रुपए पर आपको 3.5 फीसद का भुगतान किया जाएगा. बाकी 15 हजार रुपए को FD में ट्रांसफर कर 7 फीसद का ब्याज दिया जाएगा. इसमें से समय से पहले पैसा निकालने पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाएगा.
एक्टिव मनी 811 डिजिटल और चालू खाता धारकों के लिए भी उपलब्ध है. सेविंग्स, सैलरी और 811 डिजिटल खाताधारकों को अपने अकाउंट में न्यूनतम 25 हजार रुपए का बैलेंस मेंटेन करना होगा. करंट अकाउंट होल्डर्स के लिए यह लिमिट 50 हजार रुपए है. इस लिमिट से ज्यादा बैलेंस रखने पर खाताधारकों 7 फीसद का ब्याज कमा पाएंगे. इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक की 390 दिन से 2 साल से कम की अलग-अलग FD पर 7.20 फीसद का ब्याज कमा सकते हैं. वरिष्ठ नागरिकों को समान अवधि पर 7.70 फीसद का ब्याज मिलेगा.