भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपए (2000 rupees note) के नोट का सर्कुलेशन बंद करने का ऐलान किया है. इसके बाद जिन लोगों के पास 2000 रुपए के नोट पड़े हैं वे उसे बदलने के लिए बैंक के चक्कर काटना कर दिए हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास 2000 रुपए के कटे-फटे नोट हैं. अगर आपके पास भी 2000 रुपए (2000 rupees mutilated note) के ऐसे नोट हैं तो आपको परेशान हों की जरूरत नहीं है. आप आसानी से इसे बदल सकते हैं. आइये जानते हैं इसकी प्रक्रिया.
फटे नोट को कर सकते हैं एक्सचेंज
आरबीआई (RBI) के नियमों के अनुसार, कटे-फटे नोटों को आप बदल सकते हैं. ऐसी स्थिति में नोट की स्थिति के अनुसार ही आपको पेमेंट मिलेगा. अगर आपके पास में भी 2000 रुपए के कते-फटे या डैमेज्ड नोट हैं तो आपको इसके बदले पैसे मिलेंगे. यानी आप इसे आसानी से बदल सकते हैं
क्या हैं नियम और शर्तें?
आरबीआई के नियम के अनुसार, कटे-फटे नोटों को उनकी स्थति के अनुसार बदला जाता है. 2000 रुपए के नोट को बदल कर पूरे पैसे लेने के लिए उस नोट का आकार 88 वर्ग सेंटीमीटर होना अनिवार्य है. दरअसल, इस नोट की लंबाई- 16.6, चौड़ाई- 6.6 और एरिया 109.56 होता है. ऐसे में नोट अगर 88 वर्ग सेंटीमीटर का है तो आपको पूरा पैसा मिलेगा जबकि अगर नोट 44 वर्ग सेंटीमीटर का है तो आपको इसके बदले आधा ही पैसा मिलेगा.
कहां बदल सकते हैं नोट?
अगर आपके पास भी ऐसे नोट हैं और आप उसे बदलना चाहते हैं तो जान लें कि बैंक ग्राहकों से कटे-फटे नोटों को बदलने का चर्ज तो नहीं लेते हैं, लेकिन अगर आपका नोट ज्यादा कता-फटा है तो बैंक इसे लेने से मना कर देते हैं. ऐसे में, अगर आपके नोटों की स्थिति ज्यादा खराब है तो बेहतर है आप उसे आरबीआई के दफ्तर में बदलें.
2000 के नोट बदल सकते हैं आप
आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट के सर्कुलेशन से बाहर करने के साथ ही इसे बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है. इस अवधि में आप नोटों को बैंक में या तो जमा करा सकते हैं या फिर एक्सचेंज कर सकते हैं. इसे लेकर कुछ नियम और शर्तें भी तय की गई हैं. लोगों को 2000 रुपए के नोट को बदलने को लेकर कई कंफ्यूजन भी है.