नकदी की जरूरत पड़ने पर अक्सर हम एटीएम (ATM) जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है आप इसके जरिए घर बैठे तगड़ी कमाई भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी जमीन को किराए पर देना होगा. एटीएम लगवाने के लिए आपको इसकी फ्रेंचाइजी लेनी होगी. देश में बैंकों की ओर से एटीएम इंस्टॉल करने की जिम्मेदारी चुनिंदा कंपनियों को दी गई है. ऐसे में आपको उनसे संपर्क करना होगा.
देश में एटीएम लगाने का ज्यादातर काम टाटा इंडिकैश (Tata Indicash), मुथूट एटीएम (Muthoot ATM), इंडिया वन एटीएम (India One ATM) की ओर से किया जाता है. इसलिए जो लोग अपनी जमीन पर एटीएम लगवाना चाहते हैं उन्हें इन कंपनियों के पास आवेदन भेजना होगा. आमतौर पर एटीएम लगवाकर एक से पांच लाख रुपए महीना तक कमाई की जा सकती है.
कैसे होती है कमाई? एटीएम लगवाने पर बैंक व निजी कंपनियों की ओर से जमीन का किराया दिया जाता है. किराए की रकम कितनी होगी, यह जमीन के एरिया और लोकेशन पर निर्भर करती है. आमतौर पर यह 20 हजार से 2 लाख रुपए तक हो सकती है. हालांकि इस पर अलग-अलग कंपनियों के अपने नियम हैं. एटीएम लगाने वाली टाटा इंडीकैश एटीएम कंपनी की ओर से किराया नहीं दिया जाता हैं, बल्कि जितना भी ट्रांजेक्शन हुआ है उसके अनुसार प्रति ट्रांजेक्शन कमीशन देती है. वहीं मुथूट एटीएम एवं इंडिया वन एटीएम किराया और कमीशन दोनों देती हैं.
ATM लगवाने के लिए जरूरी शर्तें अगर कोई व्यक्ति अपनी जमीन को एटीएम लगाने के लिए देना चाहता है तो उसे कुछ शर्तें पूरी करनी होगी. इसके तहत एटीएम के लिए 50 से 80 वर्ग फीट जगह की जरूरत होगी. साथ ही जमीन मालिक के पास एक किलोवॉट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए. जगह का निर्माण पक्का होना चाहिए. इसके अलावा जमीन ऐसी जगह होनी चाहिए, जहां से लोग आसानी से लेन-देन कर सकें. इसके अलावा जमीन मालिक को कुछ जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे, जिनमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, ईमेल आईडी, इलेक्ट्रिसिटी बिल आदि शामिल हैं. इसके अलावा अथॉरिटी से प्राप्त नो ऑब्जेक्शन प्रमाणपत्र (NOC) होनी चाहिए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।