जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate) एक बेहद जरूरी दस्तावेज है जो किसी भी इंसान का पहला पहचान पत्र होता है. बच्चे के जन्म के समय जन्म प्रमाण पत्र बन जता है जिसमें उसका नाम, लिंग, माता-पिता का नाम आदि जानकारी दर्ज की गई होती है. इसके आधार पार आगे के प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं. ऐसे में, अगर आपके प्रमाण पत्र में किसी भी तरह की गलती होती है तो आपको सरकारी कामकाज या योजनाओं का लाभ उठाने में दिक्कत हो सकती है. अगर आपके बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में भी कोई गलती है तो उसे आप आसानी से घर बैठे सुधार सकते हैं. आप चाहें तो इसे ऑफलाइन (how to correct Birth certificate online) भी ग्रामीण नागरिक ग्राम पंचायत और शहरी नागरिक नगर निगम के माध्यम से अपने जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करवा सकते हैं.
जन्म प्रमाण पत्र में ऐसे करें ऑनलाइन सुधार (how to correct Birth certificate)
– इसके लिए आप सबसे पहले बर्थ और डेथ रजिस्ट्रेशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://crsorgi.gov.in पर जाएं. – अब आपके सामने वेबसाइट के होम पेज पर यूजर लॉग इन का विकल्प दिखेगा. – इसमें आप अपनी आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड भरकर लॉग इन करें. – अब अगले पेज पर जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन के लिए ‘Birth’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. – अब ‘Search-Birth Register’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. – इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारी भरें. जैसे Year of Registration, Date of Birth, Name of the Child, Gender, Registration Number आदि – अब ‘Search’ के विकल्प पर क्लिक करें. – अब आपकी डिटेल्स खुलकर सामने आ जाएगी, जैसे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, सर्टिफिकेट आदि – इसमें सुधार के लिए आप ‘Addition/Correction’ पर क्लिक करें. – अब एक पॉप अप खुलकर आएगा, जिस पर ‘OK’ करें. – अब आपसे आपकी आईडी का पासवर्ड मांगा जाएगा, उसे भरकर सबमिट करें. – इसके बाद बर्थ रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, अब आप जो भी अपडेट या सुधर चाहते हैं उसे सावधानी पूर्वक भरकर ‘Save’ बटन पर क्लिक करें. – अब आपके सामने ‘स्टैटिस्टिकल इनफार्मेशन’ का पेज खुलेगा. इसमें अगर कोई जानकारी अपडेट करेक्शन है तो कर के सेव कर दें. – अब नए पेज पर अपनी सारी जानकारी को अच्छे से पढ़ कर ‘Confirm’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. – अब लीगल इनफार्मेशन के पेज पर ‘Generate Certificate’ चुनें. – इसके बाद, आपके सामने अपडेटेड जन्म प्रमाण पत्र खुलेगा, जिसे आप चाहें तो प्रिंट भी कर सकते हैं.
ऐसे करें ऑफलाइन सुधार (how to correct Birth certificate offline
– जन्म प्रमाण पत्र में ऑफलाइन सुधार के लिए आप ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र के नागरिक शहरी क्षेत्रीय नागरिकों को नगर निगम या नगर पंचयात में जाएं. – अपने साथ सभी जरूरी कागजात लेकर जाएं. – यहां बर्थ सर्टिफिकेट करेक्शन फॉर्म लें. – अगर फॉर्म उपलब्ध नहीं है तो आप कागज पर आवेदन लिख सकते हैं. – इसके बाद आपको नोटरी के माध्यम से अपने जन्म प्रमाण पत्र में माता-पिता का नाम, जन्म तिथि से संबंधित जो संशोधन करवाने हैं उसका एफिडेविट तैयार करें. – अब फॉर्म को भरकर उसके साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर जमा कर दें. – इस फॉर्म पर राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर करवा कर इसे जमा कर दें. – अब आपको अपने जन्म प्रमाण पत्र में सुधार के लिए अखबार में विज्ञापन देना होगा. जैसे ‘मैं, A B C, ने निवास किया, मेरा नाम एबीसी के रूप में बदल दिया गया है और अब एबीसी के रूप में जाना जाएगा. मैंने इस आशय का एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया है, जिस पर हस्ताक्षर किए गए हैं.’ – इसके बाद संबंधित विज्ञप्ति को राज्य के किसी राजपत्र में प्रकाशित करवाएं. इसके साथ ही आपकी सुधर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।