कार के लिए बीमा खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बातें

कार के लिए बीमा लेते समय उसके कवरेज समेत अन्‍य फीचर्स का भी ध्‍यान रखें

  • Updated Date - June 13, 2023, 02:19 IST
कार के लिए बीमा खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बातें

Car insurance tips pic: freepik

Car insurance tips pic: freepik

पहली कार हर किसी के लिए खास होती है. ऐसे में गाड़ी के साथ बीमा लेते समय भी सतर्क रहने की जरूरत है. सही बीमा कवर चुनने से आपको भविष्‍य में जरूरत पड़ने में पर्याप्‍त कवरेज मिलेगा. साथ ही किसी अनहोनी में गाड़ी को नुकसान होने पर आपको खर्च की चिंता करने की जरूरूत नहीं पड़ेगी. इसलिए कार इंश्‍योरेंस लेते समय किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए, आइए जानते हैं.

अपनी जरूरत के अनुसार करें बीमा का चयन
कार इंश्‍योरेंस खरीदने से पहले अपनी जरूरतों को समझना जरूरी है. जैसे- इसके उपयोग के तरीके और प्रीमियम के लिए बजट आदि का मूल्‍यांकन करें. आपको फुल कवरेज चाहिए या थर्ड पार्टी, इसके अनुसार बीमा खरीदें. पूर्ण कवरेज में वाहन को होने वाले सभी तरह नुकसान का कवरेज शामिल होता है जबकि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में सिर्फ दूसरों को हुए नुकसान की भरपाई होगी.

अलग-अलग कंपनियों की पॉलिसी की करें तुलना
कार के लिए बीमा चुनते समय अलग-अलग कंपनियों की पॉलिसी की तुलना करना न भूलें. इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी, कि किस कंपनी में आपको ज्‍यादा बेहतर कवरेज मिल रहा है. कोशिश करें कि किसी पॉपुलर बीमा कंपनी का कवर लें. बीमा लेते समय यह जरूर देखें कि कंपनी का फीडबैक कैसा है, ग्राहकों की संतुष्टि और विश्वसनीय दावा निपटान का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है. बीमा पॉलिसी की तुलना के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करें, जिसमें आपको प्रीमियम, कवरेज लाभ और ग्राहकों के रिव्‍यू की जानकारी आसानी से मिल जाएगी.

ऐड-ऑन भी कर सकते हैं शामिल
कार के डैमेज होने या चोरी होने पर कवरेज सही मिले इसके लिए बेसिक बीमा के अलावा आप ऐड ऑन विकल्‍प को शामिल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, ऐसे ऐड-ऑन चुनें जिनमें जीरो डेप्रिसिएशन कवर शामिल हो. इसमें वाहन के सभी पार्ट्स पर कवरेज मिलता है. साथ ही इंजन सुरक्षा कवर भी मिलता है. ऐसे ऐड ऑन फीचर से जलभराव या आपदा में होने वाले नुकसान की भरपाई होती है.

आईडीवी की जांच करें
मोटर बीमा खरीदते समय बीमित घोषित मूल्य (IDV) जरूर चेक कर लें. दरअसल यह आपके वाहन के कुल नुकसान या चोरी की स्थिति में प्राप्त होने वाली अधिकतम दावा राशि होती है. आपको यह देखना होगा कि आपकी गाड़ी की वैल्‍यू वर्तमान बाजार मूल्य के आधार पर सही आंकी जाए.

Published - June 13, 2023, 02:19 IST