PF में कितना जमा है पैसा, एक मिस्ड कॉल से करें पता

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल समेत अन्‍य विकल्‍प का करें इस्‍तेमाल

  • Updated Date - June 3, 2023, 09:53 IST
PF में कितना जमा है पैसा, एक मिस्ड कॉल से करें पता

PF balance pic: tv9 bharatvarsh

PF balance pic: tv9 bharatvarsh

पीएफ अकाउंट उन कर्मचारियों के लिए है जिनके संस्थान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के दायरे में आते हैं. पीएफ अकाउंट में कर्मचारियों के वेतन से हर महीने कटने वाली एक तय रकम जमा होती है. इसमें कंपनी की ओर से भी योगदान दिया जाता है जिसे रिटायरमेंट या नौकरी बदलने के बाद हासिल किया जा सकता है. ऐसे में अगर अब आप अपने पीएफ बैलेंस की जांच करना चाहते हैं तो आप महज एक मिस्‍ड कॉल का सहारा ले सकते हैं. इसके अलावा भी कई अन्‍य विकल्‍प हैं.

इस नंबर पर दें मिस्‍ड कॉल
अपने ईपीएफ बैलेंस की जानकारी हासिल करने के लिए अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें. हालांकि इस सर्विस का लाभ आप तभी ले सकेंगे जब आपकी केवाईसी (KYC) पूरी होगी. साथ ही यूएएन (UAN) नंबर आपके बैंक अकाउंट, आधार और पैनकार्ड से लिंक होगा. अगर यूएएन लिंक नहीं है तो आप पीएफ बैलेंस चेक नहीं कर सकेंगे.

एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं बैलेंस
एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस देखने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेजें. इसमें “EPFOHO UAN” टाइप करें और भेंजे. ऐसा करते ही आपके मोबाइल नंबर पर पीएफ बैलेंस विवरण आ जाएगा.

उमंग ऐप के जरिए भी देख सकते हैं अमाउंट
– Play Store/App Store से एप्लिकेशन डाउनलोड करें.
– अपने स्मार्टफोन पर उमंग ऐप खोलें और ईपीएफओ चुनें.
– ‘कर्मचारी केंद्रित सेवाएं’ पर क्लिक करें.
– बैलेंस देखने के लिए ‘पासबुक देखें’ पर क्लिक करें.
– अपना यूएएन दर्ज करें और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजने के लिए गेट ओटीपी पर क्लिक करें.
– अब ओटीपी दर्ज करें और ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें.
– उस कंपनी की सदस्य आईडी का चयन करें जिसके लिए आप ईपीएफ बैलेंस की जांच करना चाहते हैं.
– आपकी पासबुक आपके ईपीएफ बैलेंस के साथ स्क्रीन पर दिखाई देगी.

Published - June 3, 2023, 09:53 IST