कहीं किराएदार ने फर्जी तो नहीं दे दिया आधार?

माई आधार पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं आधार की प्रमाणिकता

  • Updated Date - June 2, 2023, 05:28 IST
कहीं किराएदार ने फर्जी तो नहीं दे दिया आधार?

How to verify Aadhaar pic: tv9 bharatvarsh

How to verify Aadhaar pic: tv9 bharatvarsh

पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड एक अहम दस्‍तावेज है. ऐसे में किरायेदार के वेरिफिकेशन से लेकर कर्मचारियों की आइडेंटिडी जानने के लिए आधार कार्ड मांगा जाता है. मगर इन दिनों 12 नंबर वाले इस यूनिक आईडी में काफी फर्जीवाड़ा भी देखने को मिल रहा है. कई लोग फर्जी आधार कार्ड बनवाकर लोगों को धोखा दे रहे हैं. ऐसे में कहीं आपके किरायेदार या अन्‍य किसी ने फर्जी आधार की कॉपी तो नहीं सौंपी है, इसकी जांच करना बेहद जरूरी है. तो कैसे चेक करें आधार कार्ड असली है या नकली, आइए जानते हैं.

ऑनलाइन कर सकते हैं चेक
UIDAI (यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की ओर से व्‍यक्ति की आइडेंटिटी प्रमाणित करने के लिए विशिष्‍ट नंबर दिया जाता है. इसलिए इसकी हकीकत का पता लगाने के लिए आधार कार्ड पर मौजूद नंबर की जांच करें. इसके लिए आप माई आधार पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar पर जाकर इसकी प्रामाणिकता की जांच कर सकते हैं. यहां आपको आधार कार्ड में मौजूद 12 अंक डालने होंगे. अगर आधार असली है तो कार्डधारक का नाम, आयु, लिंग, राज्‍य और फोन नंबर का विवरण आ जाएगा.

क्‍यूआर कोड से लगा सकते हैं पता
सरकार की ओर से हर आधार कार्ड या ई-आधार पर एक सुरक्षित क्यूआर कोड लगाया जाता है. इस क्यूआर कोड में आधार संख्या, कार्डधारक का नाम, लिंग, जन्म तिथि और पता समेत व्‍यक्ति की एक तस्वीर भी शामिल होती है. खास बात यह है कि इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता है. यह यूआईडीएआई की ओर से डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होता है. इसलिए इसे कोई दूसरा व्‍यक्ति किसी और की फोटो को फोटोशॉप करके आधार कार्ड पर नहीं लगा सकता है. इसलिए आप उस क्यूआर कोड को स्‍कैन करके कार्ड के असली और नकली होने का पता लगा सकते हैं. स्‍कैन करने के लिए आपको आधार क्यूआर स्कैनर ऐप का उपयोग करना होगा. इसे आप गूगल प्ले और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

वेरिफिकेशन के लिए नहीं लगेगा कोई शुल्‍क
आधार वेरिफिकेशन से आपको पता चल जाएगा कि आपके पास मौजूद आधार की कॉपी फर्जी है या सही. वेरिफिकेशन ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगता है. आधार के फर्जीवाड़े से लोगों को सतर्क करने के लिए UIDAI ने कई बार ट्वीट भी किया है. जिसमें कहा गया है कि आधार को स्वीकार करने से पहले उसकी प्रमाणिकता जरूर जांच लें.

Published - June 2, 2023, 05:28 IST