आपके पैन कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, ऐसे करें चेक

पैन कार्ड के जरिए कई फ्रॉड अंजाम दिए जा रहे हैं, इससे बचने के लिए कुछ टिप्‍स अपना सकते हैं

  • Updated Date - June 29, 2023, 07:30 IST
आपके पैन कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, ऐसे करें चेक

PAN Card misuse

PAN Card misuse

आजकल बैंक अकाउंट से पैन कार्ड का लिंक करना अनिवार्य है. इसके अलावा लाेन लेने या अन्‍य जरूरी कामों में भी पैन कार्ड की डिटेल साझा करनी होती है, लेकिन कई बार इनका गलत इस्‍तेमाल भी किया जाता है. पिछले कुछ समय पहले कई सेलेब्रिटीज के भी पैन फ्रॉड का शिकार होने की बात सामने आई हैं. अगर आप भी बिना सोचे समझे अपने पैन कार्ड की डिटेल हर जगह शेयर करते हैं तो सावधान हो जाइए. ये आपको खतरे में डाल सकता है. आपका पैन कार्ड कब, कहां और कैसे यूज किया जा रहा है, इसे चेक करने के लिए आप कुछ तरीके आजमा सकते हैं.

सिबिल रिपोर्ट से लगाएं मिस यूज का पता
आपके पैन कार्ड का कहीं गलत इस्‍तेमाल तो नहीं हो रहा है, ये जानने का सबसे आसान तरीका अपनी CIBIL रिपोर्ट की जांच करना है. स्‍टेटमेंट में पैन के जरिए आपकी ओर से लिए गए सारे लोन एक जगह पर दिखाई देंगे. अगर आपकी जानकारी जानकारी के बिना कोई कर्ज लिया गया है, तो यह धोखाधड़ी से हो सकता है. इसलिए समय-समय पर अपने सिबिल रिपोर्ट को जरूर चेक करें.

रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
-सिबिल रिपोर्ट देखने के‍ लिए कई प्‍लेटफॉर्म मौजूद हैं, जिनमें ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफैक्स, एक्सपेरियन, पेटीएम, बैंक बाज़ार या सीआरआईएफ हाई मार्क जैसे विभिन्न क्रेडिट सूचना ब्यूरो शामिल हैं. इनके जरिए आप रिपोर्ट चेक कर सकते हैं

– आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाएं और “क्रेडिट स्कोर जांचें” विकल्प पर क्लिक करें.
अपनी जन्म तिथि, नाम, ईमेल पता, पंजीकृत मोबाइल नंबर और पैन के बारे में सटीक जानकारी दर्ज करें.

– अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करने के लिए एक ओटीपी दर्ज करना होगा.

– ऐसा करते ही आप रिपोर्ट में क्रेडिट स्‍कोर चेक कर सकेंगे. यहां आपको उन सभी ऋणों की सूची भी दिखाई देगी जो वर्तमान में आपके नाम पर हैं.

पैन कार्ड के दुरुपयोग की रिपोर्ट कैसे करें?
अगर आपके पैन कार्ड का गलत इस्‍तेमाल किया जा रहा है तो आयकर विभाग ने इसके लिए खास व्‍यवस्‍था की है. इसके तहत आप आयकर संपर्क केंद्र (एएसके) के माध्यम से पैन से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए TIN NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां मेन पेज पर ग्राहक सेवा विकल्‍प पर क्लिक करें. एक ड्रॉप-डाउन मेन्‍यू खुलेगा. यहां “शिकायतें/प्रश्न” विकल्‍प को चुनें. ऐसा करते ही आप शिकायत दर्ज करने के विंडो में पहुंच जाएंगे. अब अपनी शिकायत के बारे में सटीक जानकारी के साथ फॉर्म को भरें. कैप्चा कोड दर्ज करें और “सबमिट” बटन दबाएं. ऐसा करते ही आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी.

पैन कार्ड मिस यूज से बचने के तरीके
– हर जगह पैन विवरण दर्ज करने से बचें. अगर किसी वेबसाइट पर पैन कार्ड की जानकारी देना जरूरी है तो पहले उस वेबसाइट की प्रामाणिकता की जांच करें.
– पैन की फोटोकॉपी केवल प्रामाणिक व्यक्तियों या व्यवसायों को ही जमा करें. इसके अलावा पैन कार्ड की फोटोकॉपी किसी को देते समय सतर्क रहें.
– नियमित आधार पर ऑनलाइन पोर्टल पर अपना क्रेडिट स्कोर जांचें.
– अपने फोन से पैन कार्ड की जानकारी हटा दें.

Published - June 29, 2023, 07:30 IST