अक्सर लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक खाते होते हैं, चूंकि उनमें एक न्यूनतम राशि रखना जरूरी होता है, ऐसे में उन्हें मेंटेन करना एक चुनौती है. यही वजह है कि बहुत से लोग बचत खाते को बंद करवाना चाहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इसके लिए भी आपको कुछ शुल्क देना पड़ता है. ये विभिन्न बैंकों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार बचत खाता खोलने के 14 दिनों के भीतर अकाउंट बंद करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. मगर यदि खाता 15 दिन से 12 महीने के बीच बंद किया जाता है तो बैंक 500 रुपए चार्ज करेगा. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये शुल्क 300 रुपये है. जबकि 12 महीने से अधिक समय तक खाता बंद करने पर बैंक कोई शुल्क नहीं लगेगा.
एसबीआई बैंक आधिकारिक जानकारी के अनुसार अगर एसबीआई बचत खाते को एक साल के बाद बंद करते हैं तो खाताधारकों पर कोई जुर्माना नहीं लगाता है. हालांकि 15 दिनों से एक वर्ष के भीतर अकाउंट बंद करने पर 500 रुपए एवं जीएसटी शुल्क का भुगतान करना होगा.
आईसीआईसीआई बैंक इस बैंक में पहले 30 दिनों में खाता बंद करने पर कोई शुल्क नहीं लेगा. यदि खााताधारक अगले 31 दिनों से लेकर एक साल तक के बीच अकाउंट बंद करता है तो उसे 500 रुपए चुकाने होंगे. वहीं अगर एक साल के बाद खाता बंद करते हैं तो इस पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.
केनरा बैंक पहले 14 दिनों में बचत खाता बंद करने पर केनरा बैंक कोई शुल्क नहीं लेगा. अगर14 दिनों से अधिक और 1 वर्ष के भीतर खाता बंद करते हैं तो आपको अकाउंट बंद करने के लिए 200 रुपए एवं जीएसटी शुल्क चुकाना होगा. इसके अलावा एक साल के बाद खाता बंद करने पर 100 रुपए प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा.
यस बैंक इसमें यदि आप खाता खोलने के 30 दिनों में या खाता खोलने के 1 वर्ष के अंद अकाउंट बंद कराते हैं तो कोई शुल्क नहीं लेगा. इसके बाद ऐसा करने पर बैंक 500 रुपए शुल्क लेगा.
पंजाब एंड सिंध बैंक इसमें 14 दिनों के बाद लेकिन खाता खुलने की तारीख से 12 महीने के भीतर इसे बंद करने पर 300 से 500 रुपए का शुल्क देना होगा. हालांकि खाताधारक की मृत्यु के कारण बचत खाता बंद करने पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगेगा.
बैंक बचत खाता कैसे बंद करें? खाताधारकों को बैंक खाता बंद करने के लिए बैंक शाखा प्रबंधक को पत्र लिखना होगा, जिसमें अकाउंट बंद करने की वजह बतानी होगी. इसके अलावा उन्हें खाते से संबंधित पासबुक, चेक और डेबिट वापस करना होगा. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. अगर अकाउंट ज्वाइंट में है तो सभी खाताधारकों के इस पर हस्ताक्षर होंगे. अकाउंट बंद कराने के लिए ज्यादातर बैंकों में व्यक्तिगत रूप से जाना जरूरी होता है. अगर खाते में 20,000 तक रुपए हैं तो इसे चेक या नकद के माध्यम से ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि ये बैंकों के नियमों पर निर्भर करता है. इसके अलावा अगर खाता किसी ऋण खाते या बिल भुगतान से जुड़ा है तो उसे डी-लिंक करना जरूरी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।