सोना असली है या नकली, ऐसे करें पहचान

असली और नकली गोल्ड की पहचान के लिए फॉलो करें यह टिप्स

सोना असली है या नकली, ऐसे करें पहचान

सोने (Gold) में निवेश करना निवेश का सबसे पुराना तरीका है. लोग शौक के साथ-साथ आड़े वक्त के लिए भी सोने की खरीदारी करते हैं. महिलाओं में गोल्ड की ज्वेलरी को लेकर खासा क्रेज है. हालांकि बाजार में सोने की शुद्धता को लेकर हमेशा ही सावधानी रखनी पड़ती है. सरकार ने हॉलमार्क वाली ज्वेलरी खरीदने के लिए कई बार ग्राहकों को अलर्ट भी किया है. लेकिन कई बार लोग गलती से या सस्ते के चक्कर में बिना हॉलमार्क वाली ज्वेलरी ले लेते हैं. बाद में उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ जाता है. अगर आप भी गोल्ड की ज्वेलरी (how to identify fake gold Jewellery) खरीदने जा रहे हैं तो आप आसानी से असली और नकली सोने की पहचान कर सकते हैं.

हॉलमार्क है सबसे सटीक तरीका

आप बाजार से सोने की ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि हमेशा ज्वेलरी पर हॉलमार्क (Hallmark) देख कर ही खरीदें. यह निशान सोने की शुद्धता को बताता है. यह मार्क सर्टिफिकेशन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) की तरफ से शुद्ध सोने को दिया जता है. यानी इस निशान वाले सोने की शुद्धता पर सवाल नहीं होता है. लेकिन कई ज्वेलर्स अपने फायदे के लिए बिना हॉलमार्क वाली ज्वेलरी भी बेचते हैं. ऐसे ज्वेलर्स से सावधान रहें. इसके आलवा कुछ देसी तरीके भी हैं, जिससे आप आसानी से अपने घर में रखें सोने की शुद्धता की पहचान कर सकते हैं.

पानी से करें असली सोने की पहचान

असली सोने की पहचान आसान है. आप पानी की मदद से आसानी से सोने की पहचान कर सकते हैं. असली सोना पानी में डालने पर वह तुरंत डूब जाता है, जबकि इसमें अगर कोई अन्य धातु की मिलावट होगी तो यह नहीं डूबेगा. यह पानी की सतह पर तैरता रहेगा. यानी आप महज एक ग्लास पानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपने जो गोल्ड खरीदा है वह असली है या नकली.

मैग्नेट का इस्तेमाल

अगर आप भी सोने की पहचान करना चाहते हैं तो आप मैग्नेट (Magnet) यानी चुंबक से भी कर सकते हैं. असली सोना चुंबक से आकर्षित नहीं होता है. अगर इसमें मिलावट है तो वह चुंबक से चिपक जाएगा. यानी इससे आप ये जान सकते हैं कि आपके सोने में Magnetic धातु मिलाई गई है.

सिरके से करें पहचान

सोने की पहचान सिरके से भी की जा सकती है. सिरका लगभग हर घर में रहता ही है. इसके लिए आप सोने पर सिरके की कुछ बूंदें डालें. अगर आपका गोल्ड नकली है तो इसका रंग बदलने लगेगा, जबकि असली सोना सिरके से रंग नहीं बदलता है.

Published - June 15, 2023, 06:14 IST