Henley Passport Index 2023: अगर आप भी विदेश यात्रा करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने साल 2023 के पासपोर्ट रैंकिंग की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में पिछले साल के मुकाबले बहुत सुधार हुआ है. भारतीय पासपोर्ट इस रैंकिंग में कुल पांच स्थान ऊपर उठ गया है. इस लिस्ट में सिंगापुर, जापान को पीछे छोड़ कर टॉप (World Best Passport) पर है. सिंगापुर के पासपोर्ट के जरिए कुल 192 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलेगी. इस लिस्ट में भारत समेत कई देशों के पासपोर्ट की रैकिंग सुधरी है, जबकि कई देशों को बड़ा झटका लगा है.
भारतीयों को 57 देशों में मिलेगी वीजा फ्री एंट्री
इस लिस्ट में भारतीय पासपोर्ट ने सुधार करते हुए 80वें स्थान पर पहुंच गया है. इसके बाद, भारतीयों को दुनिया के 57 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल रही है. इस लिस्ट में सबसे बड़ा झटका जापान को लगा है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में लगातार पांच साल टॉप पर रहने वाला जापान अब तीसरे नंबर पर आ गया है. बताया जा रहा है कि यहां वीजा फ्री वाले देशों की संख्या में कमी के कारण ऐसा हुआ है. इसके बाद, जापानी नागरिक कुल 189 देशों में वीजा फ्री एंट्री ले सकते हैं. वहीं, टॉप पर काबिज हुए सिंगापुर के नागरिक अब कुल 192 देशों में वीजा फ्री एंट्री ले सकते हैं. इस लिस्ट में अमेरिका की स्थिति भी ख़राब हुई है. इसका पासपोर्ट भी पहले से कमजोर होते हुए आठवें स्थान पर आ गया है. अब अमेरिका के नागरिक पासपोर्ट के जरिए दुनिया के कुल 184 देशों में वीजा फ्री एंट्री ले सकते हैं.
विश्व का सबसे कमजोर पासपोर्ट
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान का पासपोर्ट विश्व का सबसे कमजोर पासपोर्ट है. इसके बाद इराक और सीरिया का स्थान है. वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान का पासपोर्ट विश्व का चौथा सबसे कमजोर पासपोर्ट है. पाकिस्तान के नागरिकों को पासपोर्ट के जरिए केवल 33 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल रही है.