ये है सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड, अब नई खूबियों के साथ होगा लॉन्च

Biparjoy: इरडा ने बीमा कंपनियों को जल्द क्लेम निपटाने के दिए निर्देश

ये है सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड, अब नई खूबियों के साथ होगा लॉन्च

Image: HDFC Website

Image: HDFC Website

देश में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है. आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2023 में क्रेडिट कार्ड की संख्या बढ़ 8.6 करोड़ हो गई. इस दौरान क्रेडिट कार्ड 1.3 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ. लेकिन क्या आप देश के सबसे महंगे क्रेडिट कार्ड के बारे में जानते हैं? निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का इनफिना (INFINIA) क्रेडिट कार्ड देश का सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड है. यह एक ऐसा विशेष कार्ड है जिसके लिए आप स्वयं आवेदन नहीं कर सकते है बल्कि बैंक की तरफ खुद ऑफर किया जाता है. इनफिना क्रेडिट कार्ड पहले से ही उपलब्ध है लेकिन अब HDFC इसे नए अवतार पर में लॉन्च करने जा रहा है.

क्या हैं खूबियां?
एचडीएफसी इनफिना क्रेडिट कार्ड पर आपको 10 लाख रुपए की क्रेडिट लिमिट मिलती है. इस कार्ड पर 1000 से ज्यादा एयरपोर्ट लॉन्ज (Airport Lounges) का इस्तेमाल करने की सुविधा है. इस कार्ड के जरिए हर 150 रुपए खर्च करने पर आपको 5 रिवॉर्ड पाइंट मिलेंगे. आपको देश-विदेश के एयरपोर्ट के लॉन्ज में अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा. अगर इस कार्ड के जरिए आप आईटीसी (ITC) होटल में तीन रात के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको सिर्फ दो रातों की पेमेंट करनी होगी. साथ ही आपको मेरियट होटल की मेंबरशिप मिलेगी जहां आपको डाइनिंग और स्टे पर 20 फीसद का डिस्काउंट मिलेगा. आपको इस कार्ड में आपको गोल्फ कोर्स (Golf Course) में विभिन्न गेम खेलने का फायदा मिलता है. अगर आप विदेश जा रहे हैं तो आपको 50 लाख का मेडिकल इंश्योरेंस भी मिलेगा.

कितनी है फीस?
एचडीएफसी इनफिना क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 12,500 रुपए है. हालांकि आपको 12,500 रिवार्ड प्वॉइंट्स भी मिलेंगे. अगर आप एक साल में 10 लाख या ज्यादा खर्च करते हैं तो आपकी अगले साल की मेम्बरशिप फीस माफ कर दी जाएगी. विदेशी मुद्रा में लेनदेन करने पर बैंक आपसे फीस वसूलते हैं जो इस कार्ड पर 2 फीसद है. खास बात यह है कि अगर आपका यह कार्ड खो जाता है और उससे उससे कोई और शॉपिंग कर लेता है यह खर्च आपको वहन नहीं करना पड़ेगा. इसलिए इस कार्ड के नए वर्जन में और क्या फीचर होंगे, इसको लेकर लोगों में भारी उत्सुकता है.

Published - June 18, 2023, 09:12 IST