Google ने आधिकारिक तौर पर भारत में Google Wallet लॉन्च कर दिया है. नया गूगल वॉलेट ऐप अब Android यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है. यानी अब गूगल अपने ग्राहकों इवेंट टिकट बुक करने, बोर्डिंग पास रखने जैसी बहुत सारी सुविधाएं देगा. गूगल वॉलेट ऐप में यूज़र्स क्यूआर कोड या बार कोड के साथ किसी डॉक्यूमेंट का मैन्युअल रूप से डिजिटल वर्ज़न भी बना सकते हैं. गूगल ने इसकी जानकारी दी है.
Google में एंड्रॉइड के जीएम और इंडिया इंजीनियरिंग लीड, राम पापटला ने कहा कि गूगल वॉलेट के आने से Google Pay कहीं नहीं जा रहा है. यह हमारा प्राइमरी ऐप बना रहेगा. Google वॉलेट विशेष रूप से गैर-भुगतान उपयोग के मामलों के लिए तैयार किया गया है.
गूगल वॉलेट (Google Wallet) एक तरह का डिजिटल बटुआ है जिसे एक मोबाइल ऐप के जरिए चलाया जाएगा. Google Wallet में आप अपने बैंक के सभी कार्ड्स, ट्रेन टिकट,मूवी टिकट,फ्लाइट टिकट समेत कई सारे पेमेंट ऑप्शन को एड कर सकेंगे. गौरतलब है कि अमेरिका में इस सर्विस को शुरू हुए दो साल से भी ज्यादा समय हो चुका है. भारत में गूगल पे के साथ अब गूगल वॉलेट का भी लाभ उठाया जा सकेगा.
Google ने PVR-Inox, Flipkart, MakeMyTrip, Air India और Domino’s के साथ साझेदारी की है. इसकी मदद से आप क्रेडिट कार्ड, लॉयल्टी कार्ड, टिकट और बोर्डिंग पास जैसी चीज़ें अपने एंड्रॉइड फोन पर एक ही जगह पर सेफ रख सकेंगे. आप गूगल वॉलेट के जरिये अपने मोबाइल में ऑनलाइन पेमेंट्स के बिल को संभाल कर रख सकेंगे. आइये जानते हैं कि आप अपने एंड्रॉइड फोन पर गूगल पे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले, अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर ‘Google Play Store’ ऐप पर जाएं.
सबसे ऊपर सर्च बार में ‘Google वॉलेट’ टाइप करें और एंटर दबाएं.
अब सर्च आप्शन में ‘Google वॉलेट’ ऐप ढूंढें और उस पर टैप करें.
अब ऐप पेज पर, ‘इंस्टॉल करें’ बटन पर टैप करें.
अब यहां पूछी गई जानकारियां भरें.
अब आगे बढ़ने के लिए एक्सेप्ट के विकल्प पर क्लिक करें.
अब अपने डिवाइस पर ऐप के डाउनलोड और इंस्टॉल होने का इंतजार करें.
इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर, आप Google वॉलेट ऐप आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
Google वॉलेट खोलने के लिए ऐप आइकन पर टैप करें और ऐप को सेट करने और उपयोग करने के लिए दिए गए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें.