Google Maps Features: गूगल अगले साल यानी 2024 की शुरुआत में भारत में ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ सर्विस लॉन्च करने जा रहा है. गूगल के इस फीचर से सफर करना और भी आसान हो जाएगा. इससे मैप का इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति द्वारा शेयर की गई लोकेशन के निकटतम लैंडमार्क (मुख्य स्थान) और वहां से लोकेशन की दिशा का आसानी से पता चल सकेगा. गूगल ने इसकी जानकारी दी है.
गूगल मैप से सफर अब और आसान
दरअसल, आजकल किसी भी सफर पर जाने से पहले हम गूगल मैप्स पर अपने पते को ट्रैक करते हैं, और फिर गूगल की तरफ से बताए गये मैप पर यह भी देख लेते हैं कि मंजिल कितनी दूर है और ट्रैफिक कितना मिलेगा. मुख्यतः ऐसी जगह जहाँ आप पहले न गए हों, वहां के लिए गूगल मैप जबरदस्त विकल्प है. गूगल भी समय-समय पर इसमें नए फीचर्स जोड़कर यूजर्स को सुविधाएं देते हैं. इसी क्रम में अब अगले साल गूगल नया फीचर ला रहा है.
गूगल ला रहा शानदार फीचर
गूगल मैप्स के वीपी और महा प्रबंधक मिरियम डैनियल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत में यह सेवा पहली बार शुरू की जा रही है. इस फीचर से भारत के यूजर्स को फायदा होगा क्योंकि भारत में कई स्थानों के सटीक पते उपलब्ध नहीं हैं.’ गूगल मैप्स ने भारत के लिए दो नई सुविधाओं का ऐलान किया है. इसमें पहली सुविधा ‘स्ट्रीट व्यू’ नेविगेशन की है, जिसमें पैदल चल रहे यूजर्स के रास्ते में पड़ने वाली इमारतों या रास्तों की ऑनलाइन चित्र दिखाएगी. दूसरी सुविधा ‘लेंस इन मैप्स’की है, जो जनवरी 2024 से भारत के 15 शहरों में उपलब्ध कराइ जाएगी.’
कब मिलेगी सुविधा?
बताया जा रहा है कि यह शानदार नए साल की शुरुआत से सर्विस रोलआउट कर दी जाएगी. इसमें मैप का इस्तेमाल करने वाले यूजर को शेयर की गई लोकेशन के निकटतम लैंडमार्क (मुख्य स्थान) भी दिखेंगे और साथ ही उस लोकेशन की दिशा का पता चल सकेगा. यह सुविधा उनके लिए ज्यादा काम की होगी जो किसी जगह पर पहली बार जा रहे होंगे. ऐसे में, सटीक पते पर आसानी से पहुंचने के लिए आप उस जगह के निकटतम लैंडमार्क का नाम बता सकते हैं.