अब Google देगा भूकंप की चेतावनी

एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सेंसर का उपयोग करके भूकंप का अनुमान और इसकी तीव्रता का पता लगाया जाएगा

अब Google देगा भूकंप की चेतावनी

पॉपुलर सर्च कंपनी गूगल (Google) अब आपको भूकंप की चेतावनी देगा. कंपनी देश में एक नई सर्विस शुरू करने जा रही है. इसमें एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सेंसर का उपयोग करके भूकंप का अनुमान और इसकी तीव्रता का पता लगाया जाएगा. गूगल ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NSC) की सलाह से भारत में “एंड्रॉइड भूकंप अलर्ट सिस्टम” पेश किया है. अलर्ट सर्विस एंड्रॉइड 5 और ऑपरेटिंग सिस्टम के बाद के वर्जन में उपलब्ध होगी.

गूगल ने एक ब्‍लॉक पोस्‍ट करते हुए लिखा, “आज, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA)और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NSC) के परामर्श से, हम भारत में एंड्रॉइड भूकंप अलर्ट सिस्टम पेश कर रहे हैं. इस लॉन्च के माध्यम से, हम एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं को उनके क्षेत्र में भूकंप की ऑटोमैटिक प्रारंभिक चेतावनी देंगे.”

कैसे लगेगा भूकंप का पता?
यह भी बताया गया कि जब किसी फोन को प्लग इन किया जाता है और चार्ज किया जाता है, तो यह भूकंप के झटकों की शुरुआत का पता लगा सकता है. यदि कई फोन एक ही समय में भूकंप जैसे झटकों का पता लगाते हैं, तो सर्वर इस जानकारी का उपयोग यह अनुमान लगाने के लिए करेगा कि क्‍या भूकंप आ सकता है. इसके अलावा इस अलर्ट सर्विस में भूकंप के केंद्र और परिमाण आदि की भी जानकारी दी जाएगी. तकनीकी तौर पर यह सिस्टम एंड्रॉइड स्मार्टफोन में मौजूद छोटे एक्सेलेरोमीटर की मदद लेता है जो मिनी सीस्मोमीटर के रूप में कार्य कर सकता है.

गूगल ने कहा कि इंटरनेट सिग्नल प्रकाश की गति से चलते हैं, जो जमीन के माध्यम से भूकंप के झटकों के प्रसार की तुलना में बहुत तेज है, इसलिए अक्सर गंभीर झटके आने से कई सेकंड पहले अलर्ट फोन पर पहुंच जाते हैं. यूजर्स को Google सर्च और मानचित्र पर बाढ़ और चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं के बारे में उपयोगी सुरक्षा जानकारी देने के लिए गूगल, एनडीएमए के साथ मिलकर काम कर रही है.

Published - September 27, 2023, 06:55 IST