जीरो बैलेंस पर भी निकाल सकते हैं 10,000 रुपए, जानिए कैसे?

जन धन अकाउंट के तहत लोग ले सकते हैं ओवरड्राफ्ट की सुविधा

  • Updated Date - June 2, 2023, 07:03 IST
जीरो बैलेंस पर भी निकाल सकते हैं 10,000 रुपए, जानिए कैसे?

withdrawal money through jan dhan account pic : tv9 bharatvarsh

withdrawal money through jan dhan account pic : tv9 bharatvarsh

आजकल हर बैंक में एक न्यूनतम बकाया (मिनि‍मम बैंलेंस) मेंटेन करना जरूरी है. ऐसे में खाते में बैलेंस कम होने पर पेनाल्‍टी भरनी पड़ती है, लेकिन सरकार की एक खास स्कीम के तहत खोले गए अकाउंट में ऐसा कोई चक्‍कर नहीं है. इतना ही नहीं आप इस अकाउंट से पैसे न होने के बावजूद 10 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं. दरअसल यह सुविधा आपको जन-धन अकाउंट में मिलेगी. इसमें खाताधारक ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ ले सकते हैं. इसके जरिए ग्राहक इमरजेंसी में खाते में पैसा न होने पर भी 10 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं.

क्या है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी?
इस सुविधा के तहत बैंक आपको कर्ज देगा. इसके जरिए आप अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं. आपने जितने अतिरिक्त पैसे लिए हैं इसे एक तय अवधि के अंदर आपको चुकाना होगा. इस पर रोजाना या मंथली बेसिस पर ब्‍याज भी लगता है. हालांकि ये अलग-अलग बैंकों की पाॅलिसी पर निर्भर करता है.

रिकॉर्ड अच्‍छा होने पर जल्‍दी मिलती है सुविधा
ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ उन ग्राहकों को आसानी से मिलता है जिनका जन-धन खाते का रिकाॅर्ड अच्छा होता है. अगर आपकी सारी डिटेल्स क्लियर होंगी तो आप इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं. ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहक की आयु 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए. पहले इस सुविधा के तहत खाताधारकों को 5 हजार रुपए दिए जाते थे, मगर बाद में इसकी सीमा बढ़ाकर10 हजार रुपए कर दी गई.

क्‍या है जन-धन योजना?
इस स्‍कीम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से साल 2014 में की गई थी. इस स्‍कीम को लाने का मकसद जरूरतमंदों और लोअर इनकम वाले लोगों की मदद करना था. सरकार की ओर से चलाई जाने वाली विभिन्‍न स्‍कीमों के तहत दिए जाने वाली सुविधाओं का लाभ लेने के लिए भी जन धन अकाउंट का होना जरूरी है.

Published - June 2, 2023, 07:03 IST