अगर आप भी बिना जोखिम के निश्चित रिटर्न (Investment) वाले निवेश की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund- PPF) एक ऐसा निवेश है जिसमें आप बिना जोखिम गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं. यह स्कीम सभी के लिए है यानी इस स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. इसमें अधिकतम निवेश 1.5 लाख रुपए सालाना और न्यूनतम निवेश 500 रुपए तक जमा किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं इस खास स्कीम के बार में.
कितना मिलेगा ब्याज? इस स्कीम की खासियत है कि इसमें आपको में कंपाउंडिंग ब्याज का लाभ मिलता है. इसकी मैच्युरिटी 15 सालों की है. अभी PPF पर 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. हालांकि सरकार इस ब्याज की तिमाही आधार पर समीक्षा करती है. अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि कितने रुपए के मासिक निवेश पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा.
2000 रुपए के निवेश पर मिलेंगे 6,50,913 रुपए अगर आप पीपीएफ में (PPF Calculator) आप हर महीने 2000 रुपए करते हैं तो एक साल में आप 24,000 रुपए का निवेश करेंगे. 15 साल में आपका कुल निवेश 3,60,000 रुपए का होगा. लेकिन 7.1 फीसदी के कंपाउंडिंग ब्याज के हिसाब से 2,90,913 रुपए मिलेंगे. कुल मिलाकर निवेश की मैच्योरिटी के समय आपको 6,50,913 रुपए मिलेंगे.
3000 रुपए के निवेश पर अगर आप पीपीएफ स्कीम में हर महीने 3000 रुपए निवेश करते हैं तो एक साल में कुल निवेश 36000 रुपए होगा. वहीं, 15 साल में कुल निवेश 5,40,000 रुपए होगा. इस निवेश पर आपको 7.1 फीसदी के कंपाउंडिंग ब्याज के हिसाब से 4,36,370 रुपए ब्याज मिलेगा. 15 साल के बाद यानी मैच्योरिटी के समय आपको 9,76,370 रुपए मिलेंगे.
4000 रुपए के निवेश पर मिलेंगे 13,01,827 रुपए अगर आप हर महीने 4000 रुपए पीपीएफ में निवेश करते हैं तो एक साल का कुल निवेश 48,000 रुपए का होगा. इस हिसाब से 15 सालों में आपका कुल निवेश 7,20,000 रुपए का होगा. अब 7.1 फीसदी के कंपाउंडिंग ब्याज के हिसाब से आपको ब्याज के तौर पर 5,81,827 रुपए मिलेंगे. 15 साल के बाद यानी मैच्योरिटी के समय आपको कुल 13,01,827 रुपए मिलेंगे.
5000 रुपए के निवेश पर अगर आप मोटा मुनाफा चाहते हैं तो आप बिना किसी रिस्क के इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं अगर आपने इसमें हर महीने 5000 रुपए निवेश किया तो एक साल में आपका कुल निवेश 60,000 रुपए होगा. इस हिसाब से 15 सालों में आपका कुल 9 लाख का होगा. अब 7.1 फीसदी के कंपाउंडिंग ब्याज के हिसाब से आपको ब्याज के तौर पर 7,27,284 रुपए मिलेंगे. 15 साल के बाद यानी मैच्योरिटी के समय आपको कुल 16,27,284 रुपए मिलेंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।