Online Ration Card Update: राशन कार्ड (Ration Card Latest Update) बेहद जरूरी दस्तावेज है, जिससे आप कई सारी सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप सरकार के मापदंडों पर खरे उतरते हैं तो आपको सरकार की फ्री राशन योजना (Free Ration Update) का भी फायदा मिलेगा. राशन कार्ड में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है. अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदला है तो आपके राशन कार्ड में इसका अपडेट होना भी अनिवार्य है. इसके बिना आपको सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा, आप इससे जुड़े अपडेट्स को हासिल नहीं कर पाएंगे. अगर आप इसकी प्रक्रिया नहीं जानते हैं तो जान लीजिए. हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड में अपना लेटेस्ट फोन नंबर अपडेट कर सकते हैं.
राशन कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका
– अगर आप भी अपना फोन नंबर अपडेट करना चाहते हैं और आप दिल्ली से हैं तो सबसे पहले दिल्ली राज्य के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/UpdateMobileNumber.aspx पर जाएं. – दरअसल, हर राज्य की खाद्य विभाग की वेबसाइट अलग-अलग होती है. – इसके बाद अपने राज्य के खाद्य विभाग की वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे. – अब यहां आपको ‘Update Your Registered Mobile Number’ का विकल्प दिखेगा, – इस विकल्प पर क्लिक करें और आगे बढ़ें. – अब यहां आपसे कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाएंगी, उसे दिए गए कॉलम में सावधानी से दर्ज करें. – इसके बाद, आप अपना ‘Aadhar Number of Head of Household/NFS ID’ नंबर दर्ज करें. – इसके बाद आप अपना ‘Ration card No’ दर्ज करें. – इसके बाद, तीसरे कॉलम में ‘Name of Head of HouseHold’ की जानकारीको ध्यान से भरें. – इसके बाद अंतिम कॉलम में आपसे नया मोबाइल नंबर जिसे अपडेट करना है, उसे दर्ज करने को कहा जाएगा. इसे दर्ज कर के ‘Save’ बटन पर क्लिक कर दें. – इस पूरी प्रक्रिय के बाद, आपका नया रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर राशन कार्ड में अपडेट हो जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।