यात्रियों के लिए खुशखबरी! दिवाली पहले सस्ती हो गईं फ्लाइट्स की टिकटें

विमानन कंपनियों को उम्मीद है कि इससे हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ेगी.

यात्रियों के लिए खुशखबरी! दिवाली पहले सस्ती हो गईं फ्लाइट्स की टिकटें

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

Diwali Air Fare: दिवाली से ठीक पहले एयरलाइंस ने फ्लाइट्स के किराये में 8 फीसदी तक की कटौती कर दी है. त्योहारी सीजन में विमानन कंपनियों के इस ऐलान से हवाई सफर करने वालों को राहत मिली है. दरअसल त्योहारी सीजन में महंगे टिकटों के चलते इसके खरीदार नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में, सीटों को भरने के लिए एयरलाइंस ने टिकटों के दाम घटा दिए हैं. विमानन कंपनियों को उम्मीद है कि इससे हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ेगी.

विमानन कंपनियों का बड़ा ऐलान

दरअसल, गो फर्स्ट के दिवालिया होने के चलते और प्रैट एंड व्हिटनी इंजन के मामले के बाद विमान के ग्राउंडिंग के कारण सप्लाई में कमी आई. दूसरी तरफ, कोरोना महामारी के बाद त्योहारी सीजन में हवाई टिकटों की मांग बढ़ गई, इसके चलते विमानन कंपनियों ने टिकट्स के दाम बढ़ा दिए. टिकट्स की कीमत बढने के चलते हवाई यात्रियों की संख्या में कमी देखी गई.

हालांकि पिछले कुछ दिनों में विमानन कंपनियों की तरफ से कई सेल की घोषणा की गई है. इन सेल्स से यह साफ हो गया है कि विमानन कंपनियां यात्रियों की मांग को गलत समझा. अब हवाई टिकट्स में कमी कर यात्रियों को लुभाने और उड़ानों को फुल करने की कोशिश की जा रही है.

विमानों की सीट्स नहीं हो रही फुल

इस समय एयरलाइंस जेट ईंधन और हवाई अड्डे के शुल्क सहित उच्च लागत वहन कर रही हैं, जिसे पूरा करने में विमानन कंपनियां असमर्थ हैं. ऐसे में टिकट सस्ती करने का ऐलान एक बड़ा फैसला है. अक्टूबर-दिसंबर की अवधि पारंपरिक रूप से घरेलू एयरलाइनों के लिए चरम तिमाही होती है, जिसमें दुर्गा पूजा, दीवाली, छठ और क्रिसमस जैसे प्रमुख त्योहारों के साथ-साथ नए साल की हवाई यात्रा भी शामिल होती है. ऐसे में, इस समय विमानों की सीट्स फुल होने की गुंजाईश रहती है.

एयर ट्रैफिक में कमी

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर के पहले सात दिनों में पिछले महीने की तुलना में एयर ट्रैफिक में 3.5 फीसद की कमी रही, जबकि एयरलाइंस ने इस अवधि के दौरान 1.2 फीसद डिपार्चर फ्लाइट्स को जोड़ा है. कोरोना काल से पहले यानी अगर नवंबर 2019 की तुलना इन आंकड़ों से करें, तो प्रति दिन 24,083 कम यात्री और 152 कम डिपार्चर फ्लाइट्स का ऑपरेट किया गया.

Published - November 10, 2023, 01:13 IST