Vande Bharat Express : रेल सफर के अनुभव को आधुनिक और आरामदायक बनाने वाली वंदे भारत ट्रेन का असर अब यात्रियों पर दिख रहा है. तेज रफ्तार के चलते अब कई शहरों के विमान के किराए प्रभावित हो रहे हैं और हवाई जहाज का टिकट का किराया कम हो रहा है. दरअसल, समय कम लगने और हवाई जहाज का किराया फ्लेक्सिबल होने के चलते ज्यादातर लोग वंदे भारत ट्रेन से सफर करना ही पसंद कर रहे हैं.
ईटी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कई रूट पर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत के बाद हवाई जहाज के किराए में कमी हुई है. जैसे- चेन्नई-बेंगलुरू, मुंबई-पुणे, तिरुवनतंपुरम-कसारगोड, जामनगर-अहमदाबाद और दिल्ली-जयपुर मार्गों के बारे में बताया गया है. इसमें यह दावा किया गया है कि अप्रैल 2023 की तुलना में अभी इन शहरों के बीच के फ्लाइट के टिकटों की कीमत में 20 से 30 फीसद तक की कमी आई है.
त्योहार के समय या किसी तरह की भीड़ के समय हवाई जहाज का किराया बढ़ जाता है क्योंकि इसके रेट डायनैमिक तरीके से तय होते हैं. जबकि डिमांड या इन्क्वायरी कम होने से हवाई जहाज के टिकट के किराए में कमी आती है. जिन रूटों में टिकट की कीमतें कम हुई हैं उन सभी रूट पर बीते कुछ महीनों के भीतर वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है. यानी लोगों को वंदे भारत ट्रेन से सफर करना पसंद आ रहा है. इसलिए कहा जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेनों के शुरू होने से किराए में कमी आई है, क्योंकि लोग अब फ्लाइट से सफर के बजाय रेलवे से सफर करने का विकल्प चुनने लगे हैं.
10 से 20 फीसद यात्री पहले हवाई जहाज के कस्टमर बेस जबकि अब वे वंदे भारत से सफर कर रहे हैं. दिल्ली-जयपुर के बीच फ्लाइट का किराया करीब 2000 रुपये से शुरू है,और यात्रा में एक घंटे लगते हैं. इसके लिए यात्रियों को 2 घंटे पहले एयरपोर्ट जाना पड़ता है ताकि वो बोर्ड कर सकें. डीबोर्ड करते समय भी एकाध घंटे का समय लग ही जाता है. यानी कुल मिलकर इस तरह देखें तो कुल समय 4 घंटे से ज्यादा हो जाते हैं. जबकि इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन महज 800 रुपये में लगभग 5 घंटे में सफर तय कर देती है. ऐसे में जाहिर है लोग ट्रेन से सफर करना ही पसंद करेंगे .