Fibe Axis Bank Numberless Credit Card: एक्सिस बैंक और फाइब ने साझेदारी कर भारत का पहला नंबरलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. साइबर क्राइम के बढ़ते मामले के बीच अतिरिक्त सुरक्षा लेयर के साथ आने वाला अपनी तरह का पहला क्रेडिट कार्ड है, जो टेक सेवी जेनरेशन के लिए बहुत काम का है. देश में अपनी तरह का पहला कार्ड ‘Fibe Axis Bank Credit Card’ किसी तरह के नंबर से लैस नहीं है. यानी इस कार्ड में आपको ना तो कोई स्पेशल कार्ड नंबर मिलेगा, ना ही इसकी कोई एक्सपायरी डेट होगी और ना ही कार्ड पर कोई भी सीवीवी नंबर होगा.
देश का पहला नंबरलेस क्रेडिट कार्ड इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे देखकर कोई भी इस कार्ड के मालिक की पहचान नहीं कर सकता है. इसके अलावा, एक्सपायरी डेट नहीं होने से ये कार्ड अवधि भी नहीं होगी. इतना ही नहीं, इस पर कोई नंबर न होने से इसका गलत इस्तेमाल करना बेहद मुश्किल है. कुल मिलाकर यह कार्ड संपूर्ण सुरक्षा और प्राइवेसी बेनेफिट से लैस है. अगर आप भी इसका लाभ उठाना कहते हैं तो आप अपने फाइब एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड डिटेल्स को फाइब ऐप पर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को कुछ मामूली सी जानकरी देनी होगी. यह खास फीचर वाला कार्ड जीरो जॉइनिंग फीस और जीरो एनुअल फीस के साथ लाइफटाइम के लिए मिलता है. यह को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड कई तरह के फीचर्स दे रहा है.
Fibe Axis Bank Credit Card के फीचर्स और बेनेफिट्स – सभी रेस्टोरेंटस के ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऑर्डर पर मिलेगा 3% का फ्लैट कैशबैक. – ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर भी मिलेगा % का कैशबैक. – राइड हेलिंग ऐप्स पर लोकल कम्यूट करने पर मिलेगा 3% का कैशबैक. – सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शन्स पर मिलेगा 1% का कैशबैक. – रूपे के जरिए कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक. – सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रांजेक्शन की सुविधा – ये कार्ड सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर भी स्वीकार – टैप एंड पे फीचर की सुविधा. – हर साल ये चार डोमिस्टिक एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस दिलाता है. – 400-5000 रुपए के बीच फ्यूल सरचार्ज वेवर का लाभ. – एक्सिस डाइनिंग डिलाइट्स, वेडनसडे डिलाइट्स, एंड ऑफ सीजन सेल और रूपे पोर्टफोलियो से जुड़े सारे ऑफर सभी कार्ड्स पर उपलब्ध.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।