लॉन्‍च हुआ भारत का सबसे तेज राउटर, स्‍पीड कर देगी हैरान

Ashwini Vaishnaw Launch Router: इस राउटर की मदद से एक सेकंड में 2.4 टीबीपीएस की गति से डेटा ट्रांसफर किया जा सकेगा.

लॉन्‍च हुआ भारत का सबसे तेज राउटर, स्‍पीड कर देगी हैरान

भारत में सबसे तेज रफ्तार वाला राउटर लॉन्‍च हो गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में निवेटी सिस्‍टम द्वारा निर्मित सबसे तेज राउटर को लॉन्च किया. यह एक स्वदेशी डिजाइन वाला आईपी/एमपीएलएस राउटर है. इसकी स्पीड 2.4 टेराबाइट पर सेकंड (टीबीपीएस) है. यानी इस राउटर की मदद से एक सेकंड में 2.4 टीबीपीएस की गति से डेटा ट्रांसफर किया जा सकेगा. इसकी लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह छोटी बात नहीं है कि देश का पहला स्वदेशी राउटर 2.4 टीबीपीएस की गति से काम करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि असल में यह हमारे देश के लिए एक अहम उपलब्धि है. उन्होंने यह भी कहा कि यह पीएम मोदी के स्वदेशी दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है.

भारत सेवा उद्योग का उत्कृष्ट गंतव्य

अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि अब तक भारत सेवा उद्योग का उत्कृष्ट गंतव्य रहा है. इसके साथ ही भारत अब इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर की आपूर्ति शृंखलाओं के स्थानीयकरण को लेकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है. अश्विनी वैष्णव ने इस राउटर के बारे में कहा कि निवेटी सिस्‍टम का भारत में ही बनाया गया आईपी/एमपीएलएस (मल्टीप्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग) राउटर जल्द ही देश में हजारों जगह इस्तेमाल किया जाएगा और उम्मीद है कि यह निर्यात होन वाले प्रमुख उत्पादों में शामिल होगा.

स्वदेशी राउटर पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया को देगा बढ़ावा

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन सॉफ्टवेयर और बौद्धिक क्षमताओं के विकास के साथ आता है. भारत के पास सॉफ्टवेयर और डिजाइन क्षमताओं का एक मजबूत आधार है, जो निश्चित रूप से हमें दुनिया में एक प्रमुख इनोवेटिव नेशन बनने में मदद करेगा. उन्होंने आगे कहा कि भारत में बना यह स्वदेशी राउटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन को बढ़ावा देता है. यह विजन देश में मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन को नई दिशा देता है. यह स्वदेशी राउटर भारत के स्वदेशी योजना में एक नया अध्याय है.

Published - March 10, 2024, 11:30 IST