प्रॉविडेंट फंड (PF) एक तरह की बचत होती है, जो किसी कर्मचारी को बुढ़ापे या संकट के समय में काम आती है. कंपनियां कर्मचारियों की सैलरी का कुछ हिस्सा काटकर उनके भविष्य निधि (EPF) खातों में जमा करवा देती हैं जिसे वे बाद में हासिल कर सकते हैं. साइबर ठगी के बढ़ते मामले के बीच अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 6 करोड़ से ज्यादा अकाउंट होल्डरों अलर्ट किया है.
लोगों से जानकारी मांग रहे साइबर ठग
EPFO समय–समय पर अपने खाताधारकों को चेतावनी जारी करता रहता है. ईपीएफओ ने कहा है कि साइबर ठग लोगों के खाते को खाली करने के लिए नए तरीकों की तलाश में रहते हैं. ये साइबर ठग PF कर्मचारी बनकर खाताधारकों को कॉल या मेसेज कर उनसे बैंक डिटेल, पैन नंबर, आधार नंबर जैसी निजी जानकारियां मांग लेते हैं. अगर आपके भी ऐसा कोई कॉल आये तो सावधान रहें. आपकी एक छोटी सी गलती आपके लिए भारी आर्थिक नुकसान का सबब बन सकती है.
ईपीएफओ ने किया अलर्ट
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ऐसे कॉल्स और मैसेज या साइबर ठगी को लेकर अपने खाताधारकों को बार–बार लार्ट करता रहता है. इससे पहले भी ईपीएफओ ने ट्वीट कर कहा कि साइबर ठग आपके खाते (EPFO Account) से पैसे निकालने के लिए बोनस, कैश बैक, गिफ्ट या अन्य किसी लालच के जरिए आपको अपना शिकार बना सकते हैं. एक बार आप उनके झांसे में आ गए तो फिर आपके खाते को पूरी तरह खाली होने से कोई नहीं बचा सकता. ईपीएफओ ने किसी से भी अपना पीएफ अकाउंट नंबर, पैन कार्ड, यूएएन, बैंक डिटेल, पासवर्ड और ओटीपी के बारे में जानकारी देने से सख्ती से मना किया है.
पर्सनल डिटेल नहीं करें शेयर
ईपीएफओ का कहना है कि अगर कोई आपको खुद को EPFO का अधिकारी या कर्मचारी बताकर कॉल या मैसेज में आपकी डिटेल्स मांगे तो आब समझ लें कि यह कोई फ्रॉड है. क्योंकि ईपीएफओ कभी इस तरह से अकाउंट होल्डर्स को न तो कॉल करता है न ही उनसे कोई पर्सनल डिटेल मांगता है. इतना ही नहीं, ईपीएफओ ने अकाउंटहोल्डर्स से सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपनी निजी जानकारी शेयर न करने की भी अपील की है.