पीएफ के नाम पर फ्रॉड तो नहीं कर रही आपकी कंपनी?

ऐसे करें अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक

पीएफ के नाम पर फ्रॉड तो नहीं कर रही आपकी कंपनी?

अगर आप किसी कंपनी में नौकरी करते हैं तो आपका प्रॉविडेंट फंड (PF) कटता होगा. नियमों के तहत इस पैसे को कंपनी आपके पीएफ खाते में नियमित रूप से जमा कराती है. कई बार ऐसा होता है कि कंपनी आपकी सैलरी से राशि तो काट लेती है लेकिन आपके पीएफ खाते में जमा नहीं कराती. कई बार ऐसा भी होता है कि सैलरी से PF ज्‍यादा काट लिया जाता है. ऐसे में अगर आप भी पीएफ सदस्य हैं तो अपने खाते पर अपनी नजर बनाए रखें. आइए जानते हैं कैसे आप हर महीने अपने पीएफ का अपडेट ले सकते हैं.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इसके लिए सबसे पहले आप EPFO की वेबसाइट https://unifiedportal mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.
– अब यहां अपना UAN को एक्टिवेट करने के लिए आप यूनिवर्सिल अकाउंट नंबर पर क्लिक करें.
– अब आपको स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा. यहां आप अपना UAN, आधार, पैन और अन्य विवरण सावधानी पूर्वक दर्ज करें.
– जहां लाल रंग के एस्ट्रिक से मार्क होता है, उस जानकारी को बताना अनिवार्य होता है.
– अब ‘गेट ऑथराइजेशन’ पर क्लिक करें.
– अब आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहां आपको आपके द्वारा दर्ज किए गए विवरण को वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा.
– अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा, इसे दर्ज करें.
– इसके बाद, वैलिडेट OTP एंड एक्टिवेट UAN पर क्लिक करें.
– UAN एक्टिवेट हो जाने के बाद SMS के जरिए आपको पासवर्ड मिलेगा.
– अब आप अकाउंट लॉग इन कर सकते हैं, आप चाहें तो अपना पासवर्ड बदल भी सकते हैं.
– इस रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे बाद आप अपनी पासबुक बाद देख सकेंगे.

EPF स्टेटमेंट ऐसे करें डाउनलोड

इसके लिए आप सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाएं.
– अब यहां UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें और लॉग इन करें.
– अब पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी को चुनें.
– आप यहां PDF फॉर्मेट में अपना पासबुक देख सकते हैं. आप चाहें तो इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
– एक्जेम्प्टेड संस्थानों (Exempted PF Trust) की पासबुक को यहां नहीं देख सकते हैं क्योंकि ये संस्थान PF को खुद मैनेज करते हैं.
– इस प्रक्रिया के जरिए आप समय-समय पर पता कर सकते हैं पीएफ का पैसा जमा हो रहा है या नहीं.

Published - June 6, 2023, 06:59 IST