देश में दोपहिया वाहनों के सेग्मेंट में दबदबा बनाने वाली पेट्रोल बाइकों को अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric 2-Wheelers) टक्कर दे रहे हैं. ओला समेत कई दूसरे ब्रांड्स ने एंट्री लेवल के ई-स्कूटरों के दाम घटा दिए हैं, ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल बाइकों से सस्ते हो गए हैं. इलेक्ट्रिक दोपहिया (e-2W) निर्माता सस्ते ई-स्कूटर्स के नए मॉडल पेश कर रहे हैं. कंपनियों ने दाम में कटौती का निर्णय PLI योजना और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) जैसी सरकारी योजनाओं को देखते हुए लिया है. बेहतर लोकैलाइजेशन की बदौलत उन्हें लागत कम करने में मदद मिलेगी.
ओला ने घटाए दाम
देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने एंट्री-लेवल स्कूटर की कीमत में भारी कटौती की है. कंपनी ने अपने एस1एक्स (Ola S1X) मॉडल की कीमत 70,000 रुपए रखी है, जो पहले के 89,000 रुपए से कम है. जबकि हीरो मोटो कॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (100cc बाइक) की कीमत 75,500 रुपए है. इस नजरिये से देखें तो पेट्रोल बाइक और ई-स्कूटर के दाम में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि दाम में कटौती और राज्य सरकारों की ओर से मुफ्त बिजली मिलने से यह उपभोक्ताओं के लिए बेहतर विकल्प साबित हो रहा है. इसके अलावा ओला ने वारंटी अवधि को बढ़ाकर 8 साल और 80,000 किमी कर दिया है. अब बैटरी को लेकर चिंता नहीं रह गई है. ओला के अलावा बजाज ऑटो भी अपने पॉपुलर मॉडल चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने वाली है.
एंट्री लेवल बाइक का है बाजार में बड़ा हिस्सा
एंट्री-लेवल बाइक सेगमेंट (100-110cc) की बाजार हिस्सेदारी काफी ज्यादा है . यह कुल मोटरसाइकिल बाजार का 48% है. वित्त वर्ष 2023-24 में इस सेग्मेंट में करीब 56.5 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी. गाड़ी खरीदते समय ग्राहक इस सेगमेंट की बाइक को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया न सिर्फ महंगी पेट्रोल वाली बाइक्स को टक्कर देंगी, बल्कि 70,000 रुपए से ज्यादा कीमत वाले स्कूटरों को भी टारगेट करेंगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।