होम लोन की किस्तें (EMI) हर महीने समय पर चुकाना लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है. अधिकतर लोगों का आमदनी का काफी हिस्सा ईएमआई भरने में चला जाता है. बढ़ती ब्याज दरों के कारण किस्तों का भुगतान और भी कठिन हाे गया है. अगर भुगतान लंबी अवधि का हो तो आपका काफी पैसा इसमें लग जाता है. ऐसे में अगर आप इस होम लोन के झंझट से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो परेशान न हों. आप कुछ तरीके आजमा कर जल्द ही घर के लोन को खत्म कर सकते हैं.
आंशिक भुगतान की करें कोशिश
होम लोन खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका पार्ट पेमेंट यानी आंशिक भुगतान है. तमाम बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां अपने ग्राहकों को आंशिक भुगतान की सुविधा देती हैं. ऋण राशि का 20 से 25 फीसद भुगतान करने से होम लोन की मूल राशि काफी कम हो जाएगी. इससे ईएमआई भी कम हो जाएगी. साथ ही लोन अदा करने के लिए टेन्योर यानी अवधि भी कम हो जाएगी.
बढ़वा सकते हैं ईएमआई
होम लोन जल्दी खत्म करने के लिए आप अपनी ईएमआई भी बढ़वा भी सकते हैं. हालांकि इसके लिए लोन लेने से पहले ऐसे बैंक या फाइनेंस कंपनी को चुनें जो सबसे कम ब्याज पर लोन दे रहा हो. ऐसा करने पर आप मौजूदा ईएमआई में थोड़ी रकम और बढ़वा कर लोन जल्दी चुका सकेंगे. अगर आप 10 फीसद भी ईएमआई बढ़वा लेते हैं तो इससे आपका लोन काफी जल्दी चुकता हो जाएगा.
भुगतान अवधि रखें कम
होम लोन लेते समय कम भुगतान अवधि चुन सकते हैं. इससे भले ही ईएमआई आपको ज्यादा चुकानी होगी, लेकिन लोन पर ब्याज का बोझ कम करने में मदद मिलेगी. इससे आपको जरूरत से ज्यादा ब्याज नहीं चुकाना पड़ेगा.