लोगों के स्मार्टफोन शुक्रवार की दोपहर अचानक बजने लगे. देखने पर पता चला कि ये मैसेज दूरसंचार विभाग (DoT) की ओर से भेजा गया है. दरअसल, बाढ़ और भूकंप जैसी इमरजेंसी के समय लोगों को अलर्ट करने के लिए सरकार मैसेज भेजकर टेस्टिंग कर रही है, जिसमें स्मार्टफोन यूजर्स के पास एक अलर्ट मैसेज भेजा गया है. यह हिंदी भाषा में था. जिसमें लिखा गया था कि यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है, इस पर ध्यान न दें.
आपातस्थिति में लोगों को अलर्ट करना है मकसद
स्मार्टफोन यूजर्स के मोबाइल पर दोपहर 12:29 बजे ‘बीप’ की आवाज के साथ आया ‘Emergency Alert: Severe’ का ये फ्लैश मैसेज नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी NDMA के पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है. इसका मकसद सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपातस्थिति में लोगों को अलर्ट करना है. इससे पहले भी कई मोबाइल यूजर्स को कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल के तहत 20 जुलाई को भी इस तरह का मैसेज मिला था.
अगले 6-8 महीने में अलर्ट सिस्टम लागू करने की योजना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार अगले 6 से 8 महीनों में इस तरह के अलर्ट सिस्टम लागू करने की योजना बना रही है. इतना ही नहीं सरकार टीवी, रेडियो और रेलवे स्टेशनों पर भी इस तरह के अलर्ट मैसेज भेजने की टेस्टिंग कर सकती है. दूरसंचार विभाग के मुताबिक मोबाइल ऑपरेटरर्स और सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम की इमरजेंसी वॉर्निंग क्षमता को परखने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में इस तरह की टेस्टिंग की जा रही है.