Digital Loan: पैसों की जरूरत पड़ने पर आजकल ज्यादातर लोग डिजिटल लोन की तरफ कदम बढाते हैं. भारत में तेजी से हो रहे डिजिटलाइजेशन के बीच अब बिना बैंक गए भी लोन (How To Get Digital Loan) मिल जाता है. ऐसे में, लोग दोस्तों या रिश्तेदारों से उधार मांगने से ज्यादा बेहतर डिजिटल लोन लेना पसंद करते हैं. इसमें आपके समय की बचत तो होती ही है साथ ही पैसे के लिए बैंक के चक्कर काटने से भी राहत मिल जाती है. लेकिन डिजिटल लोन के फायदे के साथ इसके बड़े नुकसान भी हैं. पिछले कुछ समय से डिजिटल लोन एप्लीकेशन के जरिए बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग की खबरें सामने आ रही हैं. अगर आप भी डिजिटल लोन (Digital Loan details) के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो पहले जान लें इससे जुड़ी जरूरी बातें.
डिजिटल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें और किन बातों का रखें ख्याल
अगर आप भी डिजिटल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जरूरी बातों का ध्यान रखें. – इसके लिए सरकार द्वारा प्रमाणित बैंक के द्वारा जारी डिजिटल लोन एप्लीकेशन (Digital Loan App) से ही लोन लें. – इसके लिए सबसे पहले इसकी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें. – इसके बाद इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरें. – इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे- सिबिल स्कोर, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपलोड करें. – डिजिटल लोन के लिए आवेदन करने से पहले सभी टर्म एंड कंडीशन को ध्यान से पढ़ें. – सबसे पहले ब्याज दर और डिजिटल लोन एप्लीकेशन की अच्छे से जांच कर लें. – इसे जारी करने वाले बैंक को एनबीएफसी द्वारा लाइसेंस प्राप्त है या नहीं इसे भी जांच लें. – आरबीआई द्वारा प्रमाणित होने पर ही अपनी कोई भी निजी जानकारी यहां अपलोड करें.
डिजिटल लोन के फायदे
आज के व्यस्त दौर में डिजिटल लोन के कई फायदे हैं. इसमें आपको लोन के लिए बैंक के चक्कर कटाने की जरूरत नहीं है. लोन लेने के लिए लोगों को बैंक में डॉक्यूमेंट्स जमा करना पड़ता है जबकि इसमें आप इसके एप्लीकेशन पर घर बैठे आवेदन कर सकते हैं. इसमें आसानी से अलग-अलग तरह के लोन मिल जाते हैं. इसमें ब्याज में फ्लेक्सेबिलिटी रहती है जिससे आप आसानी से इसके ब्याज दर और ईएमआई की किस्त की तुलना दूसरे बैंकों से कर सकते हैं. और अपनी सैलरी के अनुसार किस्तों को और अवधी को कम और ज्यादा करवा सकते हैं.
डिजिटल लोन के नुकसान
डिजिटल लोन के कई बड़े नुकसान भी हैं. इसमें फिजिकल लोन की तुलना में ज्यादा जोखिम हैं. यह लोन भले ही आसानी से मिल जाता है लेकिन इसमें ब्याज दर और ईएमआई ज्यादा होती है. डिजिटल लोन एप्लीकेशन के जरिए देशभर में बहुत बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हो रहा है. कई बार डिजिटल लोन देने वाले ऐप फर्जी भी होते हैं, जो आपके डेटा को चुरा कर उसका गलत इस्तेमाल करते हैं. आरबीआई और सरकार की ओर से इस तरह के लोन एप्लीकेशन को समय-समय पर बैन भी किया जाता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।