UPI से खरीदें दिल्ली मेट्रो का टिकट 

अब दिल्‍ली मेट्रो स्टेशनों पर टोकन खरीदने, स्‍मार्ट कार्ड रीचार्ज के लिए शुरू हुई UPI पेमेंट की सुविधा

UPI से खरीदें दिल्ली मेट्रो का टिकट 

दिल्‍ली मेट्रो के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली मेट्रो लगातार अपने यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ा रही है. अब यात्रियों के लिए DMRC ने डिजिटल पेमेंट के सबसे आसान तरीके को दिल्‍ली मेट्रो के सभी स्‍टेशनों पर लगाना शुरू कर दिया है. यानी अब यात्रियों का कैश या डेबिट कार्ड से पेमेंट का झंझट खत्म हो जाएगा.

दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने टीवीएम और टिकट या ग्राहक सेवा काउंटरों पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए भुगतान का विकल्प शुरू कर दिया है. इस सुविधा की शुरुआत DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने दिल्‍ली के सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से की.

अब लंबी कतारों से मिलेगा छुटकारा

दिल्‍ली मेट्रो स्‍टेशनों पर UPI पेमेंट की सुविधा शुरू होने से यात्री अब अपने स्मार्टफोन से UPI-समर्थित किसी भी ऐप जैसे- पेटीएम, फोन पे, गूगल पे या भीम से भुगतान कर सकेंगे. इसके लिए पहले आपको TVM में कैश डालना पड़ता था. लेकिन अब आप ये भुगतान UPI ऐप के जरिए QR कोड स्कैन करके भी आसानी से कर सकेंगे.

दरअसल, टिकट काउंटरों पर लोगों को भीड़ को कम करने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन को लगाया गया है. इससे पहले जब यह सुविधा नहीं थी तब लोगों को कैश या कार्ड लेकर चलना पड़ता था.

DMRC देश की पहली मेट्रो सर्विस थी, जिसने 208 में पहली बार नोएडा और गाजियाबाद के कुछ मेट्रो स्टेशनों पर UPI सर्विस को शुरू किया था. अब इस नेटवर्क को आगे बढ़ाया जा रहा है. 125 से अधिक स्टेशनों पर TVM को पहले ही अपग्रेड किया जा चुका है. इससे मेट्रो स्टेशनों पर लगने वाली लाइनों से भी छुटकारा मिलेगा.

Published - August 3, 2023, 08:22 IST