नई दिल्ली से एयरपोर्ट पहुंचने में अब बस लगेंगे 15 मिनट 

नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक जाने में अब  यात्रियों को बस 21 मिनट लगेंगे

नई दिल्ली से एयरपोर्ट पहुंचने में अब बस लगेंगे 15 मिनट 

Delhi Metro News Today: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro)  सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है.  अब आप मेट्रो से एयरपोर्ट (Delhi Metro airport) और भी जल्दी पहुंच जाएंगे. दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Delhi Metro airport express Line) पर ट्रेनों की स्पीड 16 सितंबर से बढ़ाकर 120 km/h कर दी गई है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो (Delhi Metro latest update) देश के सभी मेट्रो नेटवर्क में सबसे तेज है.

यह मेट्रो जिस स्पीड के लिए डिजाइन किया गया था उतनी स्पीड से चलेगी. अब एयरपोर्याट जाने वाले यात्री अब महज 15 मिनट में नई दिल्ली से एयरपोर्ट के टर्मिनल T-3 पर पहुंच जाएंगे. दरअसल,  मेट्रो रेल सेफ्टी से मंजूरी लेने के बाद 22 जून से ट्रेनों की स्पीड में बदलाव लागू कर दिया गया था.  18 महीने पहले दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट मेट्रो की स्पीड को बढ़ाकर इसे 120 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड तक ले जाने का का काम शुरू किया था.

मेट्रो के ऑपरेशन में लोगों को दिक्कत न हो और किसी तरह की कोई रुकावट ना हो इसलिए ज्यादातर काम रात 11 बजे से सुबह 7 बजे से पहले किया गया. दिल्ली मेट्रो के प्रिसिंपल एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल के अनुसार,  120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो चलाने के लिए 18 महीने का टार्गेट रखा गया था, जबकि डीएमआरसी ने इसे 6 महीने के भीतर पूरा कर लिया. इसी के साथ,  दिल्ली मेट्रो ने भारत में सबसे तेज रफ्तार वाले मेट्रो का दर्जा अब भी बरकरार रखा था.

डीएमआरसी ने बताया कि नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक जाने में अब  यात्रियों को बस 21 मिनट लगेंगे. जबकि नई दिल्ली और टर्मिनल-3 एयरपोर्ट के बीच का सफर अब बस लगभग 15 मिनट में पूरा हो जाएगा, जबकि पहले इसमें 18 मिनट से अधिक का समय लगता था.

Published - September 17, 2023, 07:48 IST