FASTag KYC लागू होने की बढ़ सकती है डेडलाइन! जानिए क्या है वजह?

पेटीएम (Paytm) फास्टैग उपयोगकर्ताओं को पेटीएम मामले के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

FASTag, toll collection, highways, Paytm, PhonePe, nhai, Revenue, Toll Tax, Indian Economy

FASTag KYC Update: एनएचएआई (NHAI) ने पेटीएम क्राइसिस को देखते हुए अपनी ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ (One Vehicle, One FASTag) पहल को लागू करने की समय सीमा को आगे बढ़ा सकता है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि पेटीएम (Paytm) फास्टैग उपयोगकर्ताओं को पेटीएम मामले के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसकी समय सीमा को 29 फरवरी से बढ़ा कर मार्च के अंत तक करने का प्रस्ताव है.

एनएचएआई बढ़ा सकता है अंतिम तारीख

गौरतलब है कि एनएचएआई (NHAI) ने इससे पहले जाकारी दी थी कि एक मार्च 2024 से ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल को लागू कर दिया जाएगा. मामले से संबंधित एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि पेटीएम संकट (PaytmCrisis) को देखते हुए, फास्टैग उपयोगकर्ताओं को ‘एक वाहन-एक फास्टैग’ नियम को अपनाने में दिक्कत हो सकती है, इसलिए इसकी अंतिम तिथि को बढाने पर विभाग विचार कर सकता है.

फास्टैग केवाईसी अपडेट करने की डेडलाइन

इसके अलावा, एनएचएआई ने ‘एक वाहन – एक फास्टैग’ नियम लागू करने के साथ ही अपने फास्टैग के लिए केवाईसी को अपडेट करने की समय सीमा (FASTag KYC Update Deadline) 29 फरवरी 2024 कर दी थी. यानी अगर आपने भी फास्टैग के लिए केवाईसी नहीं किया है तो आपके लिए अंतिम तिथि आज यानी 29 फरवरी है. टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही को आसान और जल्दी के लिए एनएचएआई ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल लागू की है.

ऐसे करें अपना फास्टैग अपडेट (FASTag KYC Update Online)

इसके लिए सबसे पहले IHMCL की वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाएं.
अब यहां अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये लॉग-इन करें
इसके बाद, ओटीपी और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें
अब आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा, इसमें ‘My Profile’ पर जाएं.
अब यहां आप अपने FASTag केवाईसी का स्टेटस देख सकेंगे.
इसके बाद आप ‘KYC’ सेक्शन में जाकर ‘Customer Type’ चुनें.
यहां मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म भरें
इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपका FAStag अपडेट हो जाएगा.

Published - February 29, 2024, 12:46 IST