सहारा पोर्टल: 7 लाख लोगों को मिलेगा 45 दिन में पैसा

CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल पर अबतक 150 करोड़ रुपए के आए दावे

सहारा पोर्टल: 7 लाख लोगों को मिलेगा 45 दिन में पैसा

Sahara Portal

Sahara Portal

हाल ही में लॉन्‍च हुए ‘सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल’ में अब तक करीब 7 लाख लोग अपना रजिस्‍ट्रेशन करा चुके हैं. निवेशकों ने 150 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के लिए क्‍लेम किया है. बता दें सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में फंसे निवेशकों के पैसे की वापसी के लिए इस पोर्टल को शुरू किया गया है. इसे 18 जुलाई को सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लॉन्‍च किया था.

सरकार ने मार्च में कहा था कि चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर पैसा लौटा दिया जाएगा. सरकार ने यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद लिया, जिसमें सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपए सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) को ट्रांसफर करने का निर्देश दिया गया था.

इन सहकारी समितियों के दावों का होगा निपटारा
पोर्टल में सहारा समूह की सहकारी समितियों जैसे- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के जमाकर्ताओं के दावों का निपटारा किया जाएगा.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन के लिए सबसे पहले mocrefund.crcs.gov.in पोर्टल पर जाएं.
अब होमपेज पर ‘जमाकर्ता पंजीकरण’ के विकल्प पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालें.
अब ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें, और ‘OTP’ दर्ज करें.
ऐसा करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
इसके बाद, ‘जमाकर्ता लॉग-इन’ पर क्लिक करें.
अब यहां अपने आधार के लास्ट चार अंक और मोबाइल नंबर डालें.
इसके बाद, फिर से भेजे गए OTP को दर्ज करें.
अब स्क्रीन पर दिए गए नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें और ‘सहमत हूँ’ के विकल्प को चुनें.
अब आपके बैंक का नाम, और आपकी DOB (जन्मतिथि) आ जाएगी.
अपने डिपॉजिटर्स सर्टिफिकेट के साथ क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म भरें.
इसके बाद समिति का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि की जानकारी भरें.
सभी डिटेल्स दर्ज करने और वैरिफिकेशन के बाद पोर्टल पर क्लेम लेटर डाउनलोड करें.
क्‍लेम आवेदन पत्र पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं, और साइन करें.
अब इस क्लेम लेटर को पोर्टल पर अपलोड करें.
इसके अपलोड होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको कंफर्मेशन का मैसेज मिलेगा.

Published - July 25, 2023, 03:31 IST