Central Bank of India Recruitment 2023: बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 से शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार स्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2023 है. बैंक की ओर से इस भर्ती के जरिए 2,000 प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती की जाएगी. अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो जान लीजिए आवेदन संबंधी क्या हैं जानकारियां.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए हैं.
कैसे करें आवेदन
>> सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
>> अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पर्सनल डिटेल्स दें.
>> इसके बाद फॉर्म को पूरा करें और मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
>> फॉर्म की फीस भरें और फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें.
>> अब फॉर्म को सबमिट कर दें और इसका एक प्रिंटआउट लें.
Published August 18, 2023, 15:38 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।