राशन की तरह 10 मिनट में होगी iPhone 15 की डिलीवरी, ब्लिंकिट ने शुरू की सर्विस

कंपनी दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में देगी सर्विस

राशन की तरह 10 मिनट में होगी iPhone 15 की डिलीवरी, ब्लिंकिट ने शुरू की सर्विस

ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म ब्लिंकिट अब आईफोन भी पहुंचाएगा. आपके ऑर्डर करते ही महज 10 मिनट में प्रोडक्‍ट घर पहुंचाएगा. दरअसल ब्लिंकिट ने एप्पल प्रीमियम रीसेलर यूनिकॉर्न के साथ साझेदारी की है. कंपनी की ओर से यह सुविधा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में दी जाएगी.

ब्लिंकिट के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अलबिंदर ढींढसा ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि कंपनी आईफोन 15 की आपूर्ति करने वाली है. इसके लिए यूनिकॉर्न एपीआर के साथ साझेदारी से रोमांचित है. हमें यकीन है कि इससे हमारे ग्राहकों को बेहद खुशी होगी. ब्लिंकिट ऑर्डर मिलने के 10 मिनट के अंदर ही आईफोन 15 एवं आईफोन 15 प्लस ग्राहकों को पहुंचाएगा.

बता दें एप्पल ने शुक्रवार से आईफोन के नए मॉडलों की बिक्री शुरू कर दी है. इनकी कीमत 79,900 रुपए से 1,99,900 रुपए तक है. इसकी पहले दिन की बिक्री ‘आईफोन-14’ की तुलना में 100 प्रतिशत बढ़ गई है. एप्पल पहली बार ‘मेड-इन-इंडिया’ आईफोन बेच रही है. ये फोन गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग में उपलब्ध हैं. आईफोन के 128 जीबी (गीगा बाइट), 256 जीबी और 512 जीबी वाले संस्करणों की कीमत क्रमश: 79,900 रुपए और 89,900 रुपए से शुरू है.
‘आईफोन 15 प्रो’ की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू है और यह 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी मेमोरी स्टोरेज में उपलब्‍ध है. वहीं ‘आईफोन 15 प्रो मैक्स’ की कीमत 1,59,900 रुपए से शुरू है. ये 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी (टेरा बाइट) मेमोरी स्टोरेज में उपलब्ध है. एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता वाले ‘आईफोन-15 प्रो मैक्स’ मॉडल को भारत में 1.99 लाख रुपये में बेचा जा रहा है.

Published - September 23, 2023, 05:30 IST