इस ट्रेन में जिंदगी भर करें फ्री में सफर

नहीं लगेगा कोई भी टिकट, जानिए रूट और समय

इस ट्रेन में जिंदगी भर करें फ्री में सफर

अगर आप भी रेल सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आमतौर पर बिना टिकट ट्रेन (Indian Railways) में चढ़ने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर आपको जेल भी हो सकती है. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी ट्रेन के बारे में जिसमें चढ़ने के लिए आपको एक रुपए भी खर्च (Indian Railways Update) करने की जरूरत नहीं होगी.

जानिए खास ट्रेन और उसका रूट

देश में एक ट्रेन ऐसी भी है जो हर किसी को मुफ्त में सफ़र करवाती है. यह खास ट्रेन पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर नांगल और भाखड़ा (Bhakra Nangal Canal) के बीच चलती है. ये ट्रेन हैभाखड़ानांगल रेल (Bhakra Nangal Train), जिसमें 73 सालों से लोग मुफ्त यात्रा कर रहे हैं. इस खास ट्रेन में पहले दस कोच थे लेकिन अब उसे घटाकर तीन कर दिया गया है. इसमें चढ़ने के लिए किसी को भी टिकट बनवाने की जरूरत नहीं पड़ती.
अगर आप भी इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो जान लीजिए कि यह ट्रेन यह ट्रेन शिवालिक पहाड़ियों से गुजरते हुए नेहला स्टेशन को पार करती हुई पंजाब के नांगल बांध पहुंचती है. इस ट्रेन में हर दिन लगभग 18 से 20 लीटर ईंधन खर्च होता है. इसके बावजूद भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने ऐतिहासिक विरासत को देखते हुए इसमें ट्रैवलिंग को मुफ्त रखा है.

क्यों और कब हुई शुरुआत?

इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 1948 में शुरू हुई थी. दरअसल, जब भाखड़ा नांगल बांध बन रहा था तब इस रूट पर सफ़र के लिए कोई विकल्प नहीं था. ऐसे में, भारी मशीनों के आवागमन के लिए इस रूट पर रेलवे ट्रैक बनाया गया. आपको जान कर हैरानी होगी कि आज भी यह ट्रेन 60 साल पुराने इंजनों के साथ चल रही है. इस ट्रेन को करांची में बनाया गया था और शुरुआत में ये स्टीम इंजनों से चलती थी. हालांकि 1953 में, इसमें अमेरिका से मंगाए गए इंजनों को लगा दिया गया.

Published - June 4, 2023, 08:31 IST