नकली रेल ऐप से रहें सावधान, नहीं तो हो जाएगा नुकसान

नकली मोबाइल ऐप रेल कनेक्ट डाउनलोड करने के लिए कह रहे हैं जालसाज.

नकली रेल ऐप से रहें सावधान, नहीं तो हो जाएगा नुकसान

अगर आप भी रेल की टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं तो सावधान हो जाएं. दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) ने लोगों के लिए एक अलर्ट जारी किया है. IRCTC ने कहा है कि कुछ लोग लिंक भेजकर आईआरसीटीसी का नकली मोबाइल ऐप रेल कनेक्ट डाउनलोड करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. IRCTC के मुताबिक ऐसे लिंक से लोगों की पर्सनल डिटेल या बैंकिंग डिटेल लीक होने की संभावना है. IRCTC ने ट्वीट कर लोगों को केवल आधिकारिक रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी है.

सुरक्षित रहें
IRCTC ने लोगों को ट्वीट कर सलाह दी है कि केवल Google Play Store या Apple Store से आईआरसीटीसी के आधिकारिक रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर दिए गए आधिकारिक नंबरों पर आईआरसीटीसी ग्राहक सेवा पर कॉल करें. इससे पहले अप्रैल में IRCTC ने अपनी फर्जी एंड्रॉयड ऐप और वेबसाइट के बारे में सचेत किया था. IRCTC ने बताया था कि ठगों ने उससे मिलती जुलती ‘irctcconnect.apk’ नाम की ऐप बनाई है, जिसे व्हॉट्सऐप और टेलिग्राम के जरिए फॉर्वर्ड किया जा रहा था.

आधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड
ऐसी फर्जी ऐप डाउनलोड करने के बाद लोग अपनी संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी साझा कर सकते हैं जिससे वह वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार बन सकते हैं. ऐप का नकली इंटरफेस यूजर्स को लॉगिन क्रेडेंशियल, भुगतान जानकारी और व्यक्तिगत डेटा जैसी डिटेल्स दर्ज करने के लिए प्रेरित कर सकता है. इससे यूजर की पहचान की चोरी और वित्तीय हानि हो सकती है. इससे बचने के लिए IRCTC ने सभी यात्रियों और इसकी सेवाओं के यूजर्स से सूचित रहने और खुद को ऐसी धोखाधड़ी गतिविधियों का शिकार होने से बचाने के लिए सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी है. इंटरनेट ब्राउज करते समय सतर्क रहना और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. IRCTC से जुड़ी ऐप को केवल आधिकारिक जगह जैसे गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें.

Published - August 7, 2023, 01:09 IST