कितने काम के ये प्रीमियम बैंकिंग कार्ड
बैंकों में बड़ा बैलेंस बनाए रखने की एवज में बैंक ग्राहकों के लिए प्रीमियम बैंकिंग प्रोग्राम चलाते हैं.
अगर आप धनी हैं और बड़ा लेनदेन करते हैं तो बैंक आपको कई सुविधा देते हैं. आपकी कमाई बढ़ने के साथ कुछ बैंकिंग सेवाएं आपको फ्री में मिलने लगती है. साथ ही आपको क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर दूसरों की तुलना में ज्यादा रिवॉर्ड भी मिलते हैं. बैंकों में बड़ा बैलेंस बनाए रखने की एवज में बैंक ग्राहकों के लिए प्रीमियम बैंकिंग प्रोग्राम चलाते हैं. एक्सिस बैंक का बरगंडी प्राइवेट, कोटक महिंद्रा बैंक का कोटक प्राइवेट बैंकिंग और आईसीआईसीआई बैंक का आईसीआईसीआई ग्लोबल प्राइवेट कुछ बैंकिंग प्रोग्राम हैं जो सिर्फ रईस लोगों के लिए हैं. इन प्राइवेट बैंकों के कार्ड पर ग्राहकों को जीरो मार्कअप फीस सहित कई विशेष सुविधाएं मिलती हैं. आइए जानते हैं कि किस बैंक के कार्ड पर यूजर्स को क्या सुविधाएं मिल रही हैं.
एक्सिस बैंक का बरगंडी प्राइवेट
- 30,000 वेलकम रिवॉर्ड पॉइंट
- विदेश में किसी भी लाउंज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- क्लब मैरियट, एक्कोर प्लस और ताज
- एपिक्योर की सदस्यता मिलेगी.
- विदेशी मुद्रा में लेनदेन करने पर किसी भी तरह की मार्कअप फीस नहीं वसूली जाएगी.
- एक साल में 50 गोल्फ खेल कॉम्प्लिमेंट्री
- हर 200 रुपए के खर्च पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे
- भुगतान की तारीख कैश निकालने पर ब्याज नहीं कटेगा.
आईसीआईसीआई ग्लोबल प्राइवेट
- कार्ड का नाम: ICICI वीजा इनफाइनाइट
- देश में किसी भी लाउंज के 4 कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलेंगे.
- हर 200 रुपए के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे
कोटक प्राइवेट (रिज़र्व बैंकिंग)
डेबिट कार्ड: कोटक वीज़ा कार्ड
- विदेशी मुद्रा में लेन देन करने पर 1.5 फीसद की मार्कअप फीस वसूली जाएगी.
- घरेलू एयरपोर्ट लाउंज में अनलिमिटेड एक्सेस
- 5 करोड़ का हवाई दुर्घटना बीमा
इंडसइंड पायनियर
इंडसइंड पायनियर इनफिनिट डेबिट कार्ड
- विदेशी मुद्रा में लेन देन करने पर किसी भी तरह की मार्कअप फीस नहीं वसूली जाएगी.
- फिल्म की 1,000 रुपए तक की टिकट खरीदने पर एक मुफ्त टिकट मिलेगी. ये सुविधा एक तिमाही में सिर्फ चार बार मिलेगी.
- हर तिमाही में दो घरेलू लाउंज का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलेगा.
- हर तिमाही में दो गोल्फ के खेल कॉम्प्लिमेंट्री मिलेंगे.